Bimla Kumari
मेष राशि- बिजनेस में नए ऑफर मिलेंगे. उन पर विचार करें फायदा होगा. परिवार के हर मामले में पूरी रुचि लेंगे.
वृषभ राशि- किसी नए व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं. नौकरी पेशा लोगो को प्रोफेशनल लाइफ में अच्छे अवसर मिलेंगे. आत्मविश्वास से आगे बढ़ें.
मिथुन राशि- काम के प्रति लापरवाही न करें मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज अच्छा दिन हैं. उन्हें कही से अच्छे जॉब ऑफर मिल सकते हैं.
कर्क राशि- दांपत्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है. पारिवारिक समस्याएं सूझबूझ से निपटाएं. आज कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले इस पर अच्छे से विचार-विमर्श कर ले अन्यथा पैसा डूब सकता हैंय
सिंह राशि- अपना व्यवहार संयमित रखकर काम करें. स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
कन्या राशि- कानूनी अड़चन दूर होगी. पिता का स्वास्थ्य संतोष देगा. अहंकार के भाव मन में न आने दें. यदि साथ प्रेम सम्बन्ध में हैं तो आज आपके रिश्ते में कुछ खटास उत्पन्न होगी.
तुला राशि- करियर के लिए आज का दिन अनुकूल हो सकता है. आज मेहनत कुछ ज्यादा हो सकती है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सहयोग और सफलता मिलने के योग हैं.
वृश्चिक राशि- गैर जिम्मेदार लोगों से अधिक नजदीकिंया न बढ़ाएं अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है. अफवाहों पर भरोसा न करें. विश्वास के साथ संभलकर आगे बढ़ें.
धनु राशि- किसी नवीन काम को शुरू करने का अवसर भी. इससे आय अवश्य होगी लेकिन हो सकता है यह आपकी अपेक्षानुसार कम हो.
मकर राशि- आज स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहना होगा. इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन शुभ हैं, मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर मिलेगा.
कुंभ राशि- जितना हो सके, सकारात्मक रहें. आप उन चीजों को लक्ष्य बनाए बैठे हैं, जो अव्यावहारिक हैं. कई स्थितियों में आप नेतृत्वकारी भूमिका में हो सकते हैं.
मीन राशि- पार्टनर के बीच तनाव बढ़ सकता है, जिसे कम करने के लिए आपको शांत व संयम में रहना होगा. अपने कर्मचारियों के लिये सही और कार्यकुशल वातावरण बनाना होगा.