मेष राशि: परिवार में सुखी वाला माहौल रहेगा. सन्तान से शुभ समाचार मिलेगा. आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे. सोशल मीडिया में समय बर्बाद कर सकते हैं.
Aries (Mesh) Rashifal | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ राशि: धैर्य से निर्णय लें सफलता मिलेगी. बॉस के साथ सम्बन्ध अच्छे होंगे. कोई खास मनोकामनाएं आज पूर्ण हो सकती है. ज्यादा धन खर्च करने से बचें.
Aaj Ka Vrishabh Rashifal | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन राशि: जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे होंगे. आलस्य को हावी होने न दें. बड़ों की अवहेलना करने से बचें. समय पर अपनों का सहयोग नहीं मिलेगा.
Aaj Ka Mithun/Gemini rashifal | Prabhat Khabar Graphics
कर्क राशि: कानूनी अड़चनों दूर होंगी. पारिवारिक कार्य में बिजी रहेंगे. नए काम की तलाश कर सकते हैं. आर्थिक उन्नति होने की पूरी संभावना है.
Aaj Ka Kark /Cancer rashifal | Prabhat Khabar Graphics
सिंह राशि: उधार लिया धन वापस लौटाना पड़ेगा. नये जॉब के ऑफर मिल सकता है. आपका व्यवहार लोगों को आकर्षित करेगा. सेहत का ध्यान रखें.
Aaj Ka Singh/Leo rashifal | Prabhat Khabar Graphics
कन्या राशि: गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक बितेगा. नये स्रोत से धन प्राप्त हो सकता है. कहीं निवेश कर सकते है जिससे लाभ मिलेगा. लेन-देन के मामले में सतर्क रहें.
Aaj Ka Kanya, Virgo Rashifa, कन्या राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला राशि: सेहत का ख्याल रखें. ज्यादा बोलने आपके लिए भारी पड़ सकता है. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. ज्यादा भागदौड़ न करें. दुविधा में काम बिगड़ सकता है.
Aaj Ka Tula/Libra rashifal | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक राशि: पीठ पीछे कुछ लोग आपकी बुराई करेंगे. बुद्धि-विवेक से कोई काम करें. इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के दिन अच्छा रहेगा. व्यापार में लाभ होगा.
Aaj Ka Vrishchik Rashifal | Prabhat Khabar Graphics
धनु राशि: कुछ कार्यों में बाधा आयेगी. व्यर्थ का भागदौड़ करना पड़ेगा. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. गुप्त शत्रु आपका मनोबल गिराने का प्रयास करेंगे. सहकर्मियों के प्रति व्यवहार सौम्य रखें.
Aaj Ka Dhanu/Sagittarius rashifal | Prabhat Khabar Graphics
मकर राशि: व्यवसाय में लाभ मिलेगा. नये प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं. घर में कोई मांगलिक कार्य होगा. कार्यक्षेत्र में बोझ अधिक बढ़ेगा.
Aaj Ka Makar/capricorn rashifal | Prabhat Khabar Graphics
कुम्भ राशि: सम्पत्ति के दस्तावेज संभाल कर रखें. वाणी पर संयम रखें. अधिकारी वर्ग से बहसबाजी करना भारी पड़ सकता है. प्रतिद्वन्द्वियों से सतर्क रहने की जरूरत है.
Aaj Ka Kumbh/Aquarius rashifal | Prabhat Khabar Graphics
मीन राशि: नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. बच्चों के साथ अच्छा समय बितेगा. शुभ कार्यों में धन खर्च होगा. मित्रों से सुखद समाचार मिलेगा. राजनीति से जुड़े हैं तो आपका वर्चस्व बढ़ेगा.
Aaj Ka Meen/Pisces rashifal | Prabhat Khabar Graphics