मेष राशि – मिले जुले परिणाम मिलेंगे, लेकिन वे आपके पक्ष में रहेंगे. बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें. अपने निर्णयों पर उचित ध्यान दें. यदि आप कोई निवेश करना चाहते है, तो विशेषज्ञ मार्गदर्शन लेना उचित रहेगा.
वृषभ राशि / वृष राशि – आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा. यात्राओं के अवसर प्राप्त होंगे. आज बातचीत में सावधानी बरतें अन्यथा लोगों से कहासुनी हो सकती है. आप एक समृद्ध और सुखी पारिवारिक जीवन जिएंगे.
मिथुन राशि – आपके लिए आज का दिन मान सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. बेवजह की चिंता और खर्च आपका ध्यान आकर्षित करेंगे. काम के सिलसिले में दिनमान प्रबल रहेगा.
कर्क राशि – आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं.
सिंह राशि – आज का दिन आप में से कुछ के लिए काफी विवादास्पद साबित हो सकता है. आपको अपने वरिष्ठों की उपेक्षा का सामना करना पड़ेगा और आपके सहयोगी आपकी कमजोरियों को भुनाने और खेल बिगाड़ने का काम करेंगे.
कन्या राशि – आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे. धन की रुकावट के कारण आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
तुला राशि – आज का दिन मान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. किसी बात को लेकर मन बेचैन रहेगा, जिससे काम में मन नहीं लगेगा. शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान अच्छा रहेगा.
वृश्चिक राशि – बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं.
धनु राशि – आपको नौकरी या काम-काज से जुड़े कई नए विकल्प मिल सकते हैं. जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से आपको बचना चाहिए. व्यापारिक संदर्भ में आप कार्य विस्तार योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे.
कुंभ राशि – आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत आपको परेशान करेगी. घर में अस्त व्यस्त माहौल रह सकता है, इसलिए सावधानी रखें.
मीन राशि – रोजमर्रा और पार्टनरशिप के काम समय से पूरे हो सकते हैं. दोस्तों और भाइयों की मदद मिलने के योग बन हैं. किसी तरह का कन्फ्यूजन खत्म हो सकता है. पैसों और अन्य मामलों में फायदे वाला दिन है.