मेष राशि सप्ताह की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक तरीके से होगी. आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी हासिल होने वाली है. इसलिए किसी भी काम के प्रति लापरवाही और आलस बिल्कुल न करें. आप अपने अंदर अद्भुत आत्म विश्वास भी महसूस करेंगे.
वृषभ राशि अपने आप को साबित करने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ सकती है. वरिष्ठों को खुश करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस अवधि के दौरान कड़ी मेहनत और विनम्र स्वाभाव ही सफलता की कुंजी है.
मिथुन राशि आज का दिन आपके लिए थोड़ा सा निराशाजनक हो सकता है, बुरा सोचने वालों से थोड़ी दूरी बनाए रखने की कोशिश कीजिए. दिमाग का इस्तेमाल कर नए अवसरों का स्वागत करें.
कर्क राशि आज आपको धन कमाने के बहुत से अवसर प्राप्त होंगे. लेखकों के लिए आज का दिन फायदेमंद है. पारिवारिक रिश्तों में आई कड़वाहट को सुलझाने पर ध्यान दें. प्रेम संबंधों में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
सिंह राशि व्यस्तता के बावजूद आप संबंधों तथा मित्रों के साथ संपर्क बनाकर रखेंगे. जिससे रिश्तों में मधुरता रहेगी. किसी राजनीतिक व्यक्ति से भी मुलाकात आपके लिए लाभदायक साबित होगी. तथा पिछले कुछ समय से चल रही किसी परेशानी अथवा चिंता का समाधान मिलेगा.
कन्या राशि आज आप अपने सभी प्रयासों में सफल होंगे और प्रभावशाली स्थिति की ओर बढ़ेंगे. आपकी कुछ इच्छाओं की पूर्ति होगी और आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं.
तुला राशि आधिकारिक तौर पर किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित करने से पहले ठीक-ठीक जान लें. किसी भी काम को हाथ में लेने से पहले उस बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. आप किसी की वास्तविक प्रकृति को अब अनायास नहीं देख सकते हैं.
वृश्चिक राशि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुजार सकेंगे. किए गए वादों को पूरा करें और दूसरों पर विश्वास करें. पार्टनर के साथ ब्रेक-अप से बचने के लिए एक-दूसरे का भरोसा न तोड़ें.
धनु राशि सप्ताह की शुरुआत में आप समझ नहीं पाएंगे, कि सभी चीजों को व्यवस्थित कैसे करें. परंतु बाद में परिस्थितियां अनुकूल होंगी तथा स्वतः ही आपके काम बनने शुरू हो जाएंगे.
मकर राशि आप महत्वाकांक्षी उद्यम में प्रवेश कर सकते है और यह आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होगा. यदि आप उच्च अध्ययन, नौकरी या व्यवसाय के लिए विदेश जाना चाहते है, तो आपको स्वयं के प्रयासों से सफलता मिलेगी.
कुंभ राशि आप लंबे समय से अपने मन में कोई बोझ दबाए हुए हैं, आज आपको उससे छुटकारा मिल सकता है. आज कोई ऐसा शख्स आपके कार्य को प्रभावित कर सकता है, जिसको लेकर आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होगा.
मीन राशि आज राजनैतिक व सामाजिक जीवन में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु आपको सम्मानित किया जा सकता है. गृहस्थ जीवन को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.