Yearly Horoscope 2024 Remedies: मेष, तुला समेत बारह राशियों को नए साल में करने होंगे ये उपाय, मिलेगा शुभफल

Shaurya Punj

मेष राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>घर में श्री चंडी पाठ करवाएं.</li><li>बुधवार के दिन श्री गणेश जी को दूर्वांकुर अर्पित करें.</li><li>प्रतिदिन श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. </li></ul>

मेष वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

मेष राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय

वृषभ वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आपको छोटी कन्याओं के चरण छू कर प्रतिदिन उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.</li><li>गौमाता को हरा चारा और गेहूं का आटा खिलाना चाहिए.</li><li>शनिवार के दिन चींटियों को आटा दें और गरीबों को भोजन कराएं. </li></ul>

वृषभ वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय

मिथुन वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आपको प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.</li><li>राहु और केतु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको घर में यथासंभव श्री चंडी पाठ करना चाहिए.</li><li>आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन अनार का पौधा लगाएं. </li></ul>

मिथुन वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन

कर्क वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आपको प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा और श्री बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.</li><li>अपने जन्मदिन पर और विशेष अवसरों पर अथवा विशेष समस्याओं के निराकरण के लिए रुद्राभिषेक संपन्न कराना चाहिए.</li><li>शनि की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव के दाहिने पैर की सबसे छोटी उंगली पर थोड़ा सा सरसों का तेल चढ़ा कर उनकी मालिश करनी चाहिए. </li></ul>

कर्क वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

कर्क वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय

सिंह वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आपको रविवार के दिन श्री आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.</li><li>प्रतिदिन सूर्यदेव को जल दें.</li><li>शनिवार के दिन छाया दान करना आपके लिए हितकारी रहेगा.</li><li>राहु की अनुकूलता पाने के लिए बुधवार के दिन शाम के समय में किसी मंदिर में काले तिलों का दान करें.</li></ul>

सिंह वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

सिंह वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय

कन्या वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आप को बुधवार के दिन शाम के समय में किसी मंदिर में काले तिल का दान करना चाहिए.</li><li>शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक सायंकाल में जलाना चाहिए.</li><li>प्रतिदिन श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए और गणपति जी को दुर्वांकुर अर्पित करना चाहिए.</li><li>गुरुवार के दिन भूरी गाय को हल्दी लगी रोटी खिलानी चाहिए.</li></ul>

कन्या वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

कन्या

तुला वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय <ul><li>आपको शनिवार के दिन महाराज श्री दशरथ कृत नील शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.</li><li>एक उत्तम गुणवत्ता का हीरा रत्न अथवा ओपल रत्न धारण करना आपके लिए उत्तम रहेगा. इसे आप शुक्रवार के दिन शुक्ल पक्ष में अपनी अनामिका अंगुली में धारण कर सकते हैं.</li><li>आपको मंगलवार के दिन किसी मंदिर में तिकोना दो मुखी झंडा लगाना चाहिए. </li></ul>

तुला वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

तुला

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आपको गुरुवार के दिन भूरी गाय की सेवा करनी चाहिए.</li><li>बृहस्पतिवार के दिन किसी ब्राह्मण अथवा विद्यार्थी को पठन-पाठन से संबंधित सामग्री का वितरण करें.</li><li>शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर श्री शनि आराधना करें.</li><li>इस पूरे वर्ष मां दुर्गा जी की पूजा करना और शुक्रवार के दिन दुर्गा जी को खीर का भोग लगाना आपके लिए परम हितकारी साबित होगा. </li></ul>

वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक

धनु वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आपको शनिवार के दिन काले तिलों का दान किसी मंदिर में करना चाहिए.</li><li>रविवार के दिन श्री भैरव बाबा जी की उपासना करना और उन्हें इमरती का भोग लगाना आपके लिए लाभदायक रहेगा.</li><li>अपने मस्तक पर सदैव हल्दी या केसर का तिलक लगाएं.</li></ul>

धनु वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

धनु

मकर वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आपको एक उत्तम गुणवत्ता वाला ओपल रत्न शुक्ल पक्ष के शुक्रवार के दिन अपने अनामिका उंगली में धारण करना चाहिए.</li><li>आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए आप श्री सूक्त का प्रतिदिन पाठ करें.</li><li>श्री गणेश जी को दुर्वांकुर अर्पित करें और उनसे अपने कार्यों में आ रहे विघ्नों को दूर करने की मनोकामना कहें.</li></ul>

मकर वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

मकर

कुंभ वार्षिक राशिफल 2024: ज्योतिषीय उपाय<ul><li>आपको श्री शनि देव के बीज मंत्र का विधिवत जाप करना चाहिए.</li><li>आपको श्री गणेश जी महाराज को दुर्वांकुर अर्पित करना चाहिए और श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए.</li><li>मंगलवार के दिन किसी मंदिर में झंडा अवश्य लगाएं. वह झंडा तिकोना हो और दो मुखी हो.</li><li>आपको लोबान, लाल चंदन, देवदार, आदि को जल में मिलाकर उस जल से स्नान करना चाहिए. </li></ul>

कुंभ वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/rashifal/rashifal-2024-in-hindi-yearly-horoscope-for-aries-cancer-libra-scorpio-pisces-all-12-zodiac-sign-for-job-education-finance-health-family-love-life-sry" target="" rel=""><span class="cta-text">Yearly Horoscope 2024: मेष, सिंह, तुला समेत बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल</span></a>

मीन वार्षिक राशिफल 2024 | Prabhat Khabar Graphics

मीन