मेष 2024 का वार्षिक राशिफल मेष भविष्यफल के अनुसार, आपकी राशि के स्वामी ग्रह मंगल महाराज वर्ष की शुरुआत में धनु राशि में आपके नवम भाव में सूर्य महाराज के साथ स्थित होंगे जिससे लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. आपके सम्मान में बढ़ोतरी होगी. समाज में आपको एक अच्छा ओहदा मिल सकता है. आप धर्म-कर्म के मामलों में भी व्यस्त रहेंगे. व्यापार में उन्नति के अच्छे योग बनेंगे.
मेष 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृषभ 2024 का वार्षिक राशिफलवृषभ भविष्यफल के अनुसार, यह वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति द्वादश भाव में बने रहकर खर्चों में बढ़ोतरी करेंगे लेकिन आप धर्म कर्म और अच्छे कार्यों में भी लगे रहेंगे. 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में आ जाएंगे. तब इन समस्याओं में कमी आएगी लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा. योगकारक ग्रह शनि देव जी के पूरे वर्ष दशम भाव में रहने से आप मेहनत भी कराएंगे.
वृषभ 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन 2024 का वार्षिक राशिफलमिथुन भविष्यफल के अनुसार, ग्रहों की स्थिति इस ओर इशारा कर रही है कि वर्ष की शुरुआत आपके लिए अनुकूल रहेगी. देव गुरु बृहस्पति एकादश भाव में विराजमान होकर अनेक सफलताएं प्रदान करेंगे. आर्थिक रूप से यह बहुत मजबूती प्रदान करेंगे. प्रेम संबंधों में भी प्रेम को बढ़ाते रहेंगे. वैवाहिक संबंधों में भी समस्याओं में कमी आएगी. शनि भाग्य के स्वामी होकर भाग्य स्थान में रहकर आपके भाग्य की वृद्धि करेंगे जिससे रुके हुए कार्य भी बनने लगेंगे.
मिथुन 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कर्क 2024 का वार्षिक राशिफलकर्क भविष्यफल के अनुसार, वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति दशम भाव में विराजमान हो कर करियर और परिवार के बीच संतुलन स्थापित करने में आपकी मदद करेंगे और 1 मई के बाद यह आपके ग्यारहवें भाव में जाकर आपकी आमदनी में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे. धर्म-कर्म के मामले में आपकी रूचि जागेगी. राहु पूरे वर्ष आपके नवम भाव में बने रहेंगे जिससे आपको तीर्थ स्थानों के दर्शन और विशेष नदियों में स्नान करने का मौका मिल सकता है.
कर्क 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
सिंह 2024 का वार्षिक राशिफलयह साल सिंह जातकों के लिए अनुकूलता लेकर आने वाला है. पूरे वर्ष शनि महाराज आपके सप्तम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपके वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाएंगे और आपके जीवन साथी के व्यक्तित्व में सुधार होगा. वह मजबूत व्यक्तित्व के स्वामी बनेंगे. इसके अतिरिक्त आपके व्यापार में भी स्थाई वृद्धि होने के योग बनेंगे.
सिंह 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कन्या 2024 का वार्षिक राशिफलकन्या राशिफल के अनुसार, इस वर्ष आपको ग्रहों के गोचर के अनुसार अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी. वर्ष की शुरूआत से ही शनि महाराज आपके छठे भाव में विशेष रूप से विराजमान रहकर आपके आठवें और बारहवें भाव को भी देखेंगे. इससे आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
कन्या 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
तुला 2024 का वार्षिक राशिफलतुला भविष्यफल के अनुसार, तुला राशि के जातकों को इस पूरे वर्ष मेहनत, कार्यकुशलता और इमानदारी पर विश्वास रखना होगा क्योंकि वर्ष की शुरुआत से पूरे वर्ष शनि महाराज आपके पंचम भाव में रहेंगे और वहां से आपके सप्तम, एकादश और द्वितीय भाव पर दृष्टि बनाए रखेंगे. आप जितना ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगे, उतना ही आपका वैवाहिक जीवन और आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.
तुला साप्ताहिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक 2024 का वार्षिक राशिफलनया साल वृश्चिक राशि वालों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा. वर्ष की शुरुआत में शुक्र और बुध आपकी ही राशि में रहकर आपको खुशनुमा बनाएंगे. आपका व्यवहार और चुंबकीय व्यक्तित्व आकर्षण का केंद्र बनेगा. लोग आपकी ओर खिंचे चले आएंगे. वर्ष की शुरुआत में राशि स्वामी मंगल महाराज दूसरे भाव में सूर्य देव के साथ उपस्थित रहेंगे जिससे आपको आर्थिक तौर पर उन्नति प्राप्त होगी. देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक छठे भाव में रहेंगे जिससे स्वास्थ्य समस्याएं और खर्च बढ़ने की स्थिति रहेगी.
वृश्चिक 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
धनु 2024 का वार्षिक राशिफलधनु भविष्यफल के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष उम्मीदों से भरा साल रहने वाला है लेकिन वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल आपकी राशि में रहकर आपको गर्म दिमाग बनाएंगे. आपको उग्रता में आकर कुछ भी बोलने और कोई भी व्यवहार या निर्णय लेने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपका न केवल व्यापार और बल्कि आपका निजी जीवन भी प्रभावित हो सकता है. वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति महाराज आपके पंचम भाव में विराजमान रहेंगे. आपके प्रेम संबंधों को सुधारेंगे.
धनु 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
मकर 2024 का वार्षिक राशिफलयह साल मकर राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला है. आपके राशि स्वामी आपके दूसरे भाव के स्वामी भी हैं. वहीं शनि महाराज दूसरे भाव में पूरे वर्ष बने रहने के कारण आर्थिक रूप से आपको मजबूत बनाते रहेंगे. आप चुनौतियों से डरेंगे नहीं और उनका डटकर सामना करेंगे. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक चौथे भाव में रहकर पारिवारिक जीवन में खुशियां लेकर आएंगे और करियर को भी सफलता देंगे. 1 मई से आपके पंचम भाव में जाकर संतान संबंधित समाचारों के कारण बन सकते हैं.
मकर 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ 2024 का वार्षिक राशिफलकुंभ भविष्यफल के अनुसार कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत कुछ प्रदान करने वाला वर्ष साबित होगा. आपके राशि स्वामी शनि देव आपकी ही राशि में पूरे वर्ष बने रहेंगे. यह आपके लिए हर तरीके से शुभ परिणाम लेकर आएगा. आपके जीवन में अनुशासन बढ़ेगा. आप हर काम को पूरी लगन और मेहनत से करेंगे जिससे कार्य क्षेत्र में भी अपना अच्छा स्थान बना पाएंगे.
कुंभ 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/rashifal/aries-yearly-career-horoscope-2024-in-hindi-mesh-varshik-rashifal-know-about-career-financial-future-predictions-sry" target="" rel=""><span class="cta-text">यहां देखें वर्षिक करियर राशिफल</span></a>
मीन 2024 का वार्षिक राशिफल | Prabhat Khabar Graphics