मेष राशि आज के दिन प्यार मे सराबोर रहेंगे. आप अपनी लव लाइफ खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी. उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे आज का दिन ही खुशनुमा होगा. काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगे, जिससे आप काफी खुश होंगे.
वृषभ राशि / वृष राशि आज आप अपने निर्णयों पर दृढ़ रहें और दूसरों के विचारों से प्रभावित ना हों. व्यावसायिक सन्दर्भ में कही दूर की यात्रा संभव है I क्रोध या आवेश को प्रेम के बीच न आने दें तो बेहतर रहेगा.
मिथुन राशि धन लाभ हो सकता है. ऐसे काम से फायदा होगा जो लंबे समय तक चलेगा. कई तरह के रोचक विचार और योजनाएं आज बन सकती हैं. अविवाहित लोगों का विवाह भी तय हो सकता है. आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं.
कर्क राशि मन से भावुक होने वाले आप आज काफी मजबूत स्थिति में नजर आएंगे. आज अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा. घर में खुशी आएगी और आज अपनी प्यारी मीठी बातों से आज आप सबका दिल जीत लेंगे. आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना जाना हो सकता है.
सिंह राशि आज आप के व्यवहार में मधुरता आएगी. कृषि कार्यो में निवेश आपको लाभ प्रदान कर सकता है. अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, तो ज्यादा मेहनत की जरूरत है अन्यथा परिणाम आपके पक्ष में नही आएगा. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
कन्या राशि ऑफिस या बिजनेस में नई पहल करने का समय है. अपने कामकाज में नया प्रयोग करने में आप सफल हो सकते हैं. दिन आपके लिए ठीक है. आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है. अधिकारी आपकी तारीफ करेंगे.
तुला राशि इनकम बढ़ती हुई हो, तो किसे पसंद नहीं होती. आज आपके पास अच्छी मात्रा में पैसा आएगा. यदि आपने कहीं पैसा इन्वेस्ट किया है, तो उससे भी आज अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके अलावा पैसे को आगे इन्वेस्ट करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा. बस शेयर बाजार में थोड़ी सावधानी रखें.
वृश्चिक राशि छात्र किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. आपको सफलता भी जरूर मिलेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि आपके लिए दिन खास रहेगा. कुछ ऐसी बातें या चीजें सामने आ सकती हैं, जो आपको आने वाले दिनों में बड़ा फायदा देंगी. किसी कठिन मामले को सुलझाने के लिए अच्छा दिन है.
मकर राशि खर्चों में होने वाली यकायक बढ़ोतरी आपको थोड़ी परेशानी दे सकती है. यह खर्चे कुछ ऐसे कामों पर होंगे, जो छुपे हुए होंगे, इसलिए ध्यान रखें कि गलत जगह पैसा जाना आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं.
कुंभ राशि आज आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, यात्राएं आप लोगों के लिए बेहद सुखद और मजेदार रहेगी. आपको किसी बड़ी कंपनी से अच्छा ऑर्डर मिल सकता है. छात्रों को अपनी किसी प्रतिभा के लिए पुरुस्कार मिल सकता है.
मीन राशि आज आप मजबूती और धैर्य से काम लेंगे. दिनभर पैसों के बारे में ही सोचते रहेंगे. भूमि और प्रॉपर्टी के कामों से भी धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो आपके सामने कुछ और काम आ सकते हैं. रोजमर्रा के कामकाज ज्यादा ही रहेंगे.