मेष राशि गवर्नमेंट से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है. काम के सिलसिले में मेहनत से अपना दिन बनाएंगे. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत ही रोमांटिक रहेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी अच्छा चलेगा.
वृषभ राशि आज आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा. कार्यों को करने के लिए उचित समय है. जो आपने सोचा है उसे अमल में लाएं. गृह कार्य में व्यस्त हो सकते हैं. पड़ोसी या अधीनस्थ कर्मचारी से तनाव मिल सकता है.
मिथुन राशि आप बुद्धि से अपने काम पूरे करवा सकते हैं. आज आप खुद को साबित करके दिखा देंगे. दोस्तों और परिवार से सहयोग मिलने के योग हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. आप खुश हो जाएंगे. बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.
कर्क राशि अच्छे भजन का आनंद लेंगे. दोस्तों का सहयोग मिलेगा. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते में कुछ गड़बड़ी हो सकती है, इसलिए सावधानी रखें. एक दूसरे पर शक ना करें.
सिंह राशि मन अनुकूल रहेगा. जीवन में तरक्की करेंगे. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. वाहन की सुरक्षा पर ध्यान दें चोरी होने की आशंका है.
कन्या राशि जीवनसाथी के साथ समय बीतेगा. साझेदार से फायदा भी होगा. रोजमर्रा के कामों में फायदा हो सकता है. प्रॉपर्टी के काम भी पूरे हो सकते हैं. पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे. पारिवारिक समस्याओं के समाधान का मौका मिल सकता है.
तुला राशि प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया रहेगा. रिश्ते में रोमांस रहेगा. हल्का मानसिक तनाव रहेगा. सेहत अच्छी रहेगी. हल्के खर्चे होंगे.
वृश्चिक राशि आपके बनते हुए काम अचानक बिगड़ सकते है. आज के दिन चीजें आपकी इच्छा के मुताबिक चलेंगी. बच्चो का स्वास्थ्य अचानक कमजोर हो सकता है. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है.
धनु राशि आज आप नए लोगों से संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बहुत से लोग आपसे सहमत भी हो सकते हैं. बहुत से लोग आपकी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे.
मकर राशि आपका हौसला मजबूत रहेगा. कामों में सफलता मिलेगी. बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे. शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवनमें आज का दिन मध्यम रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. धार्मिक कामों पर खर्च होगा.
कुंभ राशि परिवार का सहयोग मिलेगा और आप मन से खुश होंगे. धन लाभ होगा. निवेश शुभ रहेगा. भवन बदलने के योग हैं. आज आपके कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. व्यापार में बदलाव या नौकरी की पदोन्नति की संभावना है.
मीन राशि मांगलिक कार्य के लिए सोमवार शुभ रहेगा. मन प्रसन्न रहेगा. बहुत दिनों के बाद किसी अपने से मिलने का मौका मिलेगा. नवीन कार्य की शुरुआत लाभकारी रहेगी. कोर्ट-कचेहरी के मामलों से आपको मुक्ति मिल सकती है.