अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के नागरिकों में काफी डर और भय है. सालों से तालिबान ने अफगानियों पर जुल्म ढाया है. अब जब दोबारा तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया तो लोगों को पुराना डर सता रहा है.
देश पर कब्जे के बाद अफगान लोग तालिबान से अपने देश को बचाने की गुहार लगा चुके हैं. जिसमें अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान भी शामिल है.
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में खेल रहे हैं. वहीं राशिद ने मैच के दौरान अपने चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा पेंट करके मैदान पर उतरे.
द हंड्रेड लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स के राशिद जब साउदर्न ब्रेव के खिलाफ मैदान पर उतरे अफगानिस्तान के लिए अपना प्यार दिखाया.
वहीं 19 अगस्त को अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर भी राशिद खान ने फेसबुक पोस्ट कर मुल्क के प्रति अपना प्यार दिखाया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था अफगानिस्तान जिंदाबाद.
इससे पहले राशिद खान दुनिया भर के नेताओं से अफगानिस्तान को बचाने की गुहार लगा चुके है.
अफगानिस्तान में शांति की अपील करते हुए दुनिया के नेताओं से राशिद ने कहा था कि वे हिंसा के बीच उनके देश को ''अराजकता'' में न छोड़ें.