राशिद खान ने इंग्लैंड से तालिबान को दिया करारा जवाब, तसवीर ने जीता लोगों की दिल

Prabhat khabar Digital

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां के नागरिकों में काफी डर और भय है. सालों से तालिबान ने अफगानियों पर जुल्म ढाया है. अब जब दोबारा तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया तो लोगों को पुराना डर सता रहा है.

| instagram

देश पर कब्जे के बाद अफगान लोग तालिबान से अपने देश को बचाने की गुहार लगा चुके हैं. जिसमें अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान भी शामिल है.

| instagram

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान इंग्‍लैंड की द हंड्रेड लीग में खेल रहे हैं. वहीं राशिद ने मैच के दौरान अपने चेहरे पर अफगानिस्तान का झंडा पेंट करके मैदान पर उतरे.

| instagram

द हंड्रेड लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स के राशिद जब साउदर्न ब्रेव के खिलाफ मैदान पर उतरे अफगानिस्‍तान के लिए अपना प्‍यार दिखाया.

| instagram

वहीं 19 अगस्त को अफगानिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर भी राशिद खान ने फेसबुक पोस्ट कर मुल्क के प्रति अपना प्यार दिखाया था. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था अफगानिस्तान जिंदाबाद.

| instagram

इससे पहले राशिद खान दुनिया भर के नेताओं से अफगानिस्तान को बचाने की गुहार लगा चुके है.

| instagram

अफगानिस्तान में शांति की अपील करते हुए दुनिया के नेताओं से राशिद ने कहा था कि वे हिंसा के बीच उनके देश को ''अराजकता'' में न छोड़ें.

| instagram