सितंबर में मंगल-शुक्र समेत इन ग्रहों की बदलेगी चाल, जानिए कौन-सा ग्रह कब करेगा राशि परिवर्तन

Prabhat khabar Digital

ज्योतिष के लिहाज से सितंबर का महीना बेहद खास है. इस महीने में कई बड़े ग्रहों की चाल बदलेगी. ग्रह-नक्षत्रों का व्यक्ति के जीवन पर बहुत ही अधिक प्रभाव पड़ता है.

| Prabhat Khabar Graphics

सूर्य, बुध से लेकर राहु-केतु तक सभी ग्रह अपनी चाल बदलते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन से किसी को कम तो कुछ लोगों को अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते है कि सितंबर में किन ग्रहों की कब चाल बदलेगी

| Prabhat Khabar Graphics

मंगल राशि परिवर्तन-

मंगल राशि परिवर्तन- सितंबर में मंगल का राशि परिवर्तन होगा. मंगल 6 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करेंगे. मंगल ग्रह का सबसे ज्यादा प्रभाव मेष और कन्या राशि पर पड़ेगा.

| Prabhat Khabar Graphics

बुध राशि परिवर्तन-

बुध राशि परिवर्तन- 22 सितंबर को बुध ग्रह अपनी राशि तुला में गोचर करेंगे. बुध के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.

| Prabhat Khabar Graphics

गुरु राशि परिवर्तन

गुरु राशि परिवर्तन- गुरु का राशि परिवर्तन 14 सितंबर 2021 को होगा. देव गुरु बृहस्पति मकर राशि में गोचर करेंगे.

| Prabhat Khabar Graphics

शुक्र राशि परिवर्तन-

शुक्र राशि परिवर्तन- 06 सितंबर को शुक्र अपनी राशि परिवर्तित करते हुए तुला राशि में गोचर करेंगे. तुला राशि में शुक्र के गोचर का लाभ कई राशियों को मिलेगा.

| Prabhat Khabar Graphics

सूर्य राशि परिवर्तन-

सूर्य राशि परिवर्तन- 17 सितंबर को सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.

| Prabhat Khabar Graphics