मेष राशि: मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल है. ऐसे में मेष राशि के जातकों को भगवाग शिव जी का गुड़ के जल से अभिषेक करना विशेष लाभप्रद होगा. साथ ही साथ उन्हें लाल कपड़ा, पेड़ा, चंदन और कनेर के फूल भी अर्पित करें. ऐसा करने से आप पर भगवान शिव की कृपा बरसेगी.
आज का मेष राशिफल | Prabhat Khabar
वृष राशि: वृष राशि के स्वामी ग्रह शुक्र है. ऐसे में सफेद चीजों का दान, भोग लगाना या अर्पित करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है. ऐसे में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए दही से शिवजी का अभिषेक करें. साथ ही महादेव पर शक्कर, सफेद चावल, सफेद चंदन और सफेद फूल चढ़ाएं.
वृष राशिफल | Prabhat Khabar
मिथुन राशि: मिथुन राशि के ग्रह स्वामी बुध है. ऐसे में भगवान शिव का आज आप गन्ने का रस अर्पित करें. साथ ही साथ मुंग और कुश भी चढ़ाएं.
आज का मिथुन राशिफल | Prabhat Khabar
कर्क राशि: कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्र है जो बेहद सौम्य और भावुक स्वभाव के होते हैं. कर्क राशि के जातकों को शुद्ध घी से बाबा भोले का अभिषेक करना उत्तम होगा. साथ ही साथ चंद्र के कारक वस्तुओं अर्थात चावल, कच्चा दूध, सफेद आर्क और शंख पुष्प भी अर्पित करें. यह बेहद लाभदायक सिद्ध होगा.
कर्क राशिफल | Prabhat Khabar
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के स्वामी ग्रह सूर्य है. इसलिए भगवान को शिव को गुड़ के जल से अभिषेक कराएं. इसके साथ ही गुड़ और चावल से बनी खीर का नैवैद्य और मदार के फूल भी अर्पित करें.
Aaj Ka Singh/Leo rashifal | Prabhat Khabar
कन्या राशि: कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध है. ऐसे में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए आप आज गन्ने के रस से शिवजी का अभिषेक करें. साथ ही साथ भांग, दूर्ब, मूंग और पान, कसैली भी उन्हें अर्पित करें.
Aaj Ka Kanya, Virgo Rashifa, कन्या राशिफल | Prabhat Khabar
तुला राशि: तुला राशि शुक्र की राशि कही जाती है. जिसे संतुलन की राशि भी कही जाती है. ऐसे में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आज आप सुगंधित तेल या इत्र अर्पित करें. साथ ही उन्हें दही, शहद, श्रीखंड का नैवेद्य व सफेल फूल चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
Libra | Prabhat Khabar
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि मंगल की राशि होती है. जिनका स्वभाव संघर्षशील होता है. ऐसे में वृश्चिक राशि वालों को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आज पंचामृत से अभिषेक करना बेहद अच्छा होगा. साथ ही उन्हें लाल रंग की मिठाई और लाल पुष्प भी चढ़ाएं. ऐसा करने से जीवन में संघर्ष कम होगा.
आज का वृश्चिक राशिफल | Prabhat Khabar
धनु राशि: धनु राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का हल्दीयुक्त दूघ से अभिषेक करना आपके लिए फलकारी होगा. साथ ही साथ केसर, बेसन से बनी मिठाई और गेंदे के फूल चढ़ाना भी आपके लिए बेहद शुभ होगा.
Sagittarius | Prabhat Khabar
मकर राशि: मकर राशि शानि की राशि है. शनि ग्रह को शांत करने और प्रसन्न करने के लिए आज आप भोलेनाथ की आराधना जरूर करें. इस महाशिवरात्रि आप शिव जी को नारियल पानी से अभिषेक करें. उड़द से बनी मिठाई और नीलकमल के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी परेशानियां कम होंगी.
आज का मकर राशिफल | Prabhat Khabar
कुंभ राशि: कुंभ राशि भी शनि की राशि है. ऐसे में कुंभ के जातकों को शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का तिल के तेल से अभिषेक करना चाहिए. उन्हें उड़द से बनी मिठाई और शमी के फूल चढ़ाने से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
Aaj Ka Kumbh/Aquarius rashifal | Prabhat Khabar
मीन राशि: मीन राशि गुरू की राशि है. ऐसे में मीन के जातकों को आज भगवान शिव को केसरयुक्त दूध से अभिषेक करना शुभ होगा. उन्हें दही-चावल का नैवेद्य, पीली सरसों और नाग केसर अर्पित करना भी आपके लिए विशेष लाभकारी होगा.
Aaj Ka Meen/Pisces rashifal | Prabhat Khabar