टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस का म्यूजिक वीडियो सुभानल्लाह रिलीज हुआ था.
Rashami Desai | instagram
रश्मि देसाई ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने दोस्त और को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनी तो उनका क्या रिएक्शन था.
Rashami Desai-Sidharth Shukla fan page | instagram
नागिन एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि, सिद्धार्थ के निधन की बात जैसे उन्हें पता चला, उन्होंने अपने सुभानल्लाह गाने का प्रमोशन रद्द कर दिया था.
Rashami Desai | instagram
रश्मि कहती हैं, मैंने अपने जीवन में बहुत कठिन समय का अनुभव किया है लेकिन मैंने अपनी पेशेवर प्रतिबद्धता से कभी समझौता नहीं किया है. लेकिन इस बार मैं गंभीर रूप से टूट गई थी. सिद्धार्थ खास थे, इसमें कोई शक नहीं कि हम लड़े, हमारे अपने मुद्दे थे लेकिन आखिरकार अच्छी दोस्ती हो गई और हमने एक-दूसरे की परवाह की.
Rashami Desai-Sidharth Shukla fan page | instagram
नागिन एक्ट्रेस ने कहा, इस वजह से मैंने अपने गाने के लिए किसी प्रमोशन एक्टिविटी का हिस्सा नहीं बनने की योजना बनाई थी. मैं खुशकिस्मत हूं कि हमारे निर्माता शाहजेब आजाद ने मेरी स्थिति को समझा और मुझे शोक मनाने की अनुमति दी.
Rashami Desai | instagram
रश्मि देसाई और सिद्धार्थ बिग बॉस 13 में दिखे थे औऱ शो में दोनों के बीच दर्शकों को काफी लड़ाई देखने को मिला था.
Rashami Desai-Sidharth Shukla fan page | instagram
इसके अलावा रश्मि और सिद्धार्थ सीरियल दिल से दिल तक में काम कर चुके हैं. दोनों की अफेयर की खबरें भी उड़ी थी.
Rashami Desai-Sidharth Shukla fan page | instagram