टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है. फोटोज में वो काफी खूबसूरत लग रही है.
Rashami Desai | instagram
रश्मि देसाई पर्पल गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले सूट में काफी हसीन लग रही है. देसी लुक में उनकी अदा देखने लायक है.
Rashami Desai | instagram
नागिन एक्ट्रेस रश्मि देसाई का ये लुक बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी के लिए था. उन्होंने तसवीरों के साथ कैप्शन में लिखा, इफ्तार जश्न.
Rashami Desai | instagram
रश्मि देसाई ने एथनिक लुक से फैंस को क्रेजी कर दिया. तसवीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, माशा अल्लाह. एक अन्य यूजर ने लिखा, पर्पल क्वीन.
Rashami Desai | instagram
इन दिनों रश्मि देसाई, उमर रियाज के साथ रिश्ते को लेकर लाइमलाइट में है. हालांकि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो दोनों सिर्फ दोस्त है.
Rashami Desai | instagram
रश्मि देसाई के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उन्हें 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. एक्ट्रेस 542 लोगों को फॉलो करती है.
Rashami Desai | instagram
रश्मि इन दिनों शो नागिन 6 में नजर आ रही है. इस शो में तेजस्वी प्रकाश और सिम्बा नागपाल है.
Rashami Desai | instagram