टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस एक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है.
rashami desai | instagram
हाल ही में रश्मि देसाई ने समुंद्र किनारे की कुछ फोटोज पोस्ट की है. इन फोटोज में अदाकारा का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है.
rashami desai | instagram
मलटीकलर आउटफिट में रश्मि देसाई बीच किनारे एक से बढ़कर एक पोज देती हुई नजर आ रही हैं. उनकी दिलकश अदाएं देख फैंस आहे भर रहे हैं.
rashami desai | instagram
फोटोज में रश्मि देसाई खुले बाल और थाई हाई स्लिट आउटफिट में कहर ढा रही है. वहीं फैंस उनकी अदाओं पर मर-मिटते नजर आ रहे हैं.
rashami desai | instagram
इस फोटोज को अब तक 48 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक फैन ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, आपकी आखें, मुस्कुराहट, ये अदाएं बहुत अच्छी है.
rashami desai | instagram
रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. अरहान खान के संग उनका रिश्ता काफी विवादों में रहा था.
rashami desai | instagram
रश्मि देसाई सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी है. इस शो में सिद्धार्थ संग उनकी लड़ाई चर्चा में रही थी
rashami desai | instagram