Entertainment

June 2, 2024

Rani Chatterjee का असली नाम जानते हैं आप, इस घटना के बाद एक्ट्रेस का डायरेक्टर ने बदल दिया था नाम

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी पहचानी एक्ट्रेस है.

रानी का असली नाम सबीहा शेख है और उन्होंने एक फिल्म के बाद अपना नाम बदल लिया.

'ससुरा बड़ा पइसा वाला' के एक सीन की शूटिंग के दौरान रानी को मंदिर के अंदर भगवान की प्रतिमा के सामने सिर पटकना था.

फिल्म के डायरेक्टर अजय सिन्हा को डर था कि कही एक्ट्रेस के मुस्लिम होने से लोग हंगामा ना कर दें.

वहां मौजूद लोगों और मीडिया ने एक्ट्रेस का नाम पूछा तो उन्होंने ऐक्ट्रेस का हिंदू नाम रानी बता दिया.

अजय सिन्हा ने ही उनका सरनेम चटर्जी रख दिया. जिसके बाद वो हमेशा के लिए रानी चटर्जी हो गई.

ससुरा बड़ा पइसा वाला फिल्म हिट हुई और एक्ट्रेस ने अपना नाम रानी चटर्जी ही रखा लिया.