रामलला की स्वागत में बनाएं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स, बनाने में भी हैं आसान

Neha Singh

आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. अयोध्या नगरी में नवनिर्मित राम मंदिर श्रीराम के स्वागत में सजधज कर तैयार है.

रंगोली डिजाइन्स | सोशल मीडिया

प्राण प्रतिष्ठा समारोह

फूल, लाइट्स, खूबसूरत रंगोली से राम मंदिर को सजाया गया है. देश के कोने-कोने में राम मंदिरों को सजाया गया है. आज का दिन एक यादगार पल होने वाला है.

रंगोली | सोशल मीडिया

सज गया मंदिर

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/health/cloves-benefits-know-how-it-is-useful-in-digestion-and-pain-management-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

मंदिर डिजाइन | सोशल मीडिया

रंगोली 

यदि आपने अब तक नहीं बनाई अपने घर के आंगन, पूजा स्थल या फिर लिविंग रूम में तो इन बेहद ही आसान रंगोली डिजाइन को आप झटपट बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं.

मंदिर रंगोली | सोशल मीडिया

ऐसे बनाए रंगोली

राम जी के भक्त अपने श्रीराम की छवि वाली रंगोली भी अपने घर के आंगन, पूजा स्थल पर जरूर बनाएं. यदि आप रंगोली बनाने में माहिर हैं तो इस डिजाइन को आप तुरंत बना लेंगे. इसके साथ में जय श्री राम, जय जय श्री राम लिखना ना भूलें.

छवि वाली रंगोली | सोशल मीडिया

छवि वाली रंगोली

इस रंगोली में आप श्रीराम भगवान, माता सीता की छवि वाली रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. इसमें अयोध्या नगरी में बने राम मंदिर भी आप डिजाइन कर सकते हैं.

रामजी की रंगोली | सोशल मीडिया

भगवान की छवि

जय श्री राम लिखा ये रंगोली डिजाइन भी आप बना सकते हैं. इसमें अधिक रंगों का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. पूजा शुरू करने से पहले आप इसे झटपट बना सकते हैं. इसके चारों तरफ दीपक जलाकर इसे और भी खूबसूरत बना सकते हैं.

रंगोली | सोशल मीडिया

रंगोली

राम जी के भक्त अपने श्रीराम की छवि वाली रंगोली भी अपने घर के आंगन, पूजा स्थल पर जरूर बनाएं. यदि आप रंगोली बनाने में माहिर हैं तो इस डिजाइन को आप तुरंत बना लेंगे.

राम और सीता की रंगोली | सोशल मीडिया

राम और सीता की रंगोली

रामजी के नाम की रंगोली भी आप बना सकती हैं. इसमें आप अलग-अलग रंगो का इस्तेमाल कर सकती हैं.

राम नाम की रंगोली | सोशल मीडिया

राम नाम की रंगोली