Author: Shaurya Punj

09/August/2024

Ranchi Travel: बारिश के बाद सिटी ऑफ वाटरफॉल्स में दिखता है झरनों का अद्भुत नजारा

झारखंड की राजधानी रांची में सुंदर पहाड़, नजारों के अलावा कई झरने भी मौजूद हैं.

रांची में झरनों का शहर भी कहा जाता है. यहां सर्दी के मौसम के अलावा बारिश में भी वॉटरफॉल्स का सुंदर नजारा देखने को मिलता है. 

जोन्हा वॉटरफॉल खूबसूरत वादियों में बसा एक झरना है. सर्दियों में यहां सैलानियों की अच्छी भीड़ देखी जा सकती है. बारिश के मौसम के बाद भी यहां का नजारा कुछ ऐसा होता है.

झरनों के शहर में दशम फॉल को कैसे भूल सकते हैं. इसकी खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है. मानसून के दौरान यहां का नजारा अद्भुत रहता है. इस दौरान लोगों को नहीं आने की हिदायत दी जाती है.

झारखंड राज्य के सबसे ऊंचे जलप्रपात लोध जलप्रपात रांची से करीब 120 किमी की दूरी पर लातेहार जिले के महुआडांड़ के पास मौजूद है. बारिश के दौरान यहां का नजारा भी मन मोह लेता है.

बारिश के दौरान सीता फॉल की खूबसूरती भी बढ़ जाती है. इस साल बारिश में इस झरने का नजारा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Also Read:  रामगढ़ में 2 नदियां उफान पर, रजरप्पा मंदिर में घुसा पानी

Medium Brush Stroke