बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में महज 28 दिनों में 18 किलो वजन घटाया था.
रणबीर कपूर ने फिल्म संजू में बाबा के जैसी लोहे की बॉडी बनाने के लिए रणबीर ने 8 से 10 महीने के बीच काफी मेहनत की थी. मैस्कुलिन बॉडी बनाने के लिए रणबीर के ट्रेनर उनसे जमकर जिम में कसरत करवाते थे.
फिल्म ट्रेप्ड में राजकुमार राव ने भूखा-प्यासा दिखने के लिए 18 किलो वजन कम किया था. इस फिल्म के तुरंत बाद राजकुमार राव नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित फिल्म बोसः डेड/अलाइव में मोटी तोंद के साथ नजर आए थे. इसके लिए उन्होंने 11से 13 किलो वजन भी बढ़ाया था.
फरहान अख्तर ने तूफान के लिए 6 हफ्ते में 15 किलो वजन बढ़ाया. इससे पहले अपनी पहली फिल्म भाग मिल्खा भाग में फरहान ने 13 महीने तक कड़ी मेहनत करके एक एथलीट बॉडी बनाई थी.
फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ के लिए आयुष शर्मा ने जबरदस्त बॉडी बनाई हैं. फिल्म के लिए आयुष शर्मा ने 15 किलो वजन भी बढ़ाया हैं.