अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए तय होगी हर जिले की तिथि

Radheshyam Kushwaha

अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजने की गूंज पूरे देशभर में तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव तक पूरे प्रदेश को राममय करने की तैयारी है.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा | सोशल मीडिया

22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अप्रैल तक बड़ी संख्या में लोगों को अयोध्या लाया जाएगा, इसके लिए एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लाने की योजना है.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा | सोशल मीडिया

मेष लग्न में वृश्चिक नवांश में अभिजीत मुहूर्त में श्रीरामजन्मभूमि में रामलला की मूर्ति स्थापना के लिए अतिसूक्ष्म मुहूर्त है.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा | सोशल मीडिया

22 जनवरी को दोपहर में 12 बजकर 29 मिनट आठ सेंकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक 84 सेकेंड का है.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा | सोशल मीडिया

भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेशभर से एक करोड़ से अधिक लोगों को रामलला के दर्शन कराने की योजना है. प्रदेश के हर जिले की तिथि तय की जा रही है.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा | सोशल मीडिया

हर विधानसभा क्षेत्र से भागीदारी सुनिश्चित करने की योजना है. यह आयोजन सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा तक नहीं सिमटेगा. अभी तक विहिप, बजरंग दल सहित अन्य सदस्य संगठन मोर्चा संभाल रहे थे.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा | सोशल मीडिया

अब भाजपा भी इस मोर्चे पर जुटेगी. लोगों की आवाजाही का सिलसिला अगले तीन महीनों तक चलाया जा सके, इसके लिए वृहद कार्ययोजना तैयार की गई है.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा | सोशल मीडिया