पौष माह की द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में गर्भगृह में श्रीरामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
अयोध्या श्रीराम मंदिर | सोशल मीडिया
अयोध्या में आज ऐतिहासीक दीपावली मनेगी, और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आरंभ हुआ अनुष्ठान पूर्ण होगा.
अयोध्या श्रीराम मंदिर | सोशल मीडिया
आज मनाई जाने वाली दीपावली भव्य तो होगी ही, 500 वर्ष पुरानी सांस्कृतिक गाथा को जीवंत भी करेगी.
अयोध्या श्रीराम मंदिर | सोशल मीडिया
अयोध्या में देशभर से आए महंतों ने कहा कि हम हर साल दीपावली मनाते हैं, लेकिन यह ऐतिहासिक है.
श्रीराम मंदिर | सोशल मीडिया
इतने संघर्ष के बाद भगवान राम को प्रेम और सम्मान के साथ उनके मूल स्थान पर विराजमान किया जायेगा.
श्री राम मंदिर अयोध्या | सोशल मीडिया
गर्भगृह से लेकर पूरा राम मंदिर फूलों और रोशनी से सज चुका है. आज 500 सालों की तपस्या का फल देश को मिलने वाला है.
श्री राम मंदिर अयोध्या | सोशल मीडिया