Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के एक माह पूरेअयोध्या में राम मंदिर के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने पूरे होने के बाद भी वहां की रौनक देखते ही बन रही है.
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के एक माह पूरे प्राण प्रतिष्ठा के एक महीने बाद भी एक दिन में लाख की संख्या में रामभक्त अपने आराध्य रामलला के दर्शन कर रहे हैं.
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के एक माह पूरे अनुमान लगाया जा रहा है कि अब तक मंदिर में आने वाले भक्तों की अनुमानित संख्या 50-60 लाख है.
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के एक माह पूरे मंदिर की ओर जाते समय कुछ भक्त ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हैं, जबकि कुछ अन्य श्रद्धालु मंदिर की ओर चलते समय रामचरित मानस के दोहे गाते हैं
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के एक माह पूरे एक समय ऐसा भी था जब भगवान श्री राम टेंट में विराजमान थे
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के एक माह पूरे आपको बता दें एक समय ऐसा था जब कोर्ट ने इस क्षेत्र को विवादत घोषित किया था, और रामजी को एक टेंट में विराजमान करवाया गया था.
Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के एक माह पूरे अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसी जगह पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है.