हम आपको कुछ गिफ्ट आइडियाज देने वाले हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है. यकीन मानिए आपकी बहन को ये गिफ्ट बहुत पसंद आएगी.
Raksha Bandhan gift ideas | unsplash
अगर आपकी बहन स्मार्ट वॉच की शौकीन है तो इससे बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है. आप अपनी बहन राखी के गिफ्ट के तौर पर लेटेस्ट मोडल का स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. ये उसे जरूर पसंद आएगी.
स्मार्ट वॉच | unsplash
अगर आपकी बहन आपसे ज्यादा छोटी है और उसे चॉक्लेट्स बहुत पसंद है, तो आप उसे बहुत सारे चॉक्लेट्स का गुच्छा बनाकर गिफ्ट में दे सकते हैं.
च़ॉकलेट्स | unsplash
आप अपनी बहन को उसकी पसंदीदी ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं. राखी के मौके पर आपकी बहन को उसकी पसंद की ड्रेस मिल जाए तो इससे बढ़ी बात उसके लिए क्या हो सकती है.
ड्रेस | unsplash
एक लड़की के लिए मेक-अप किट से बढ़िया गिफ्ट और क्या हो सकता है. आप अपनी बहन को उसके पसंदीदा ब्रांड का मेक-अप किट गिफ्ट कर सकते हैं.
मेक-अप किट | unsplash
आप अपनी बहन को ‘हैप्पी रक्षाबंधन’ या मेरी ‘प्यारी बहना’ जैसे क्वोटेशन्स वाले कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं. आपकी बहन को ये बहुत पसंद आएगी.
कॉफी मग | unsplash
अगर आपकी बहन को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है, तो आप उसे उसकी पसंद के राइटर का बुक गिफ्ट कर सकते हैं. ये एक बेहद ही खास गिफ्ट होगा.
बुक्स | unsplash
लड़कियों को ट्रेंडी बैग्स का बहुत शौक होता है. आप अपनी बहन को कोई चलती मॉल का ट्रेंडी हैंड-बैग गिफ्ट कर सकते हैं.
बैग्स | unsplash