Raksha Bandhan 2023: इस रक्षाबंधन लगाए इस Design की मेहंदी, सब कहेंगे वाह

Shradha Chhetry

एक तो सावन ऊपर से हरियाली तीज रक्षाबंधन का त्योहार, तो महिलाओं का सजना तो बनता ही है. कपड़ों से लेकर गहने तक. पूरा श्रंगार कर महिलाएं एक दम टिप-टॉप दिखती हैं. ऐसे में महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाती है मेहंदी.

mahendi art | unsplash

आज हम आपके लिए कुछ अच्छे मेहंदी डिजाइनस् लेकर आए हैं, जो आपकी हथेली की शोभा बढ़ा देगा. ये मेहंदी के डिजाइन लगाने में भी बेहद आसान है.

Raksha Bandhan | unsplash

आलिया भट्ट की मेहंदी से मिलता-जुलता डिजाइन आप अपने हाथों पर लगा सकती है. ये डिजाइन आपके हाथों को एक क्लासी लुक देगा.

Raksha Bandhan 2023 | unsplash

अगर आप खुद मेहंदी लगा रही हैं तो आप इस डिजाइन को लगा सकती हैं. इसमें ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी और सुंदर भी लगेगी.

Hariyali Teej | unsplash

आप इस घुमावदार मेहंदी का डिजाइन भी अपने हाथों में लगा सकती है. अगर आपको सिंपल डिजाइन पसंद है तो आप इसे लगा सकती है.

Raksha Bandhan | unsplash

इस डिजाइन की मेहंदी लगाना बहुत ही आसान है. अगर आपके पास मेहंदी लगाने के लिये ज्यादा समय नहीं है, तो आप इसे लगा सकती है. इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Mahendi | unsplash

जैसा कि सभी जानते हैं, राखी से पहले हरियाली तीज है. ऐसे में शादी-शुदा महिलाएं इस डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों पर लगा सकती है. ये डिजाइन आपके हाथों पर खूब जचेगा.

Mahendi design for Raksha Bandhan | unsplash