Raksha Bandhan 2023 पर अगर नहीं मिल रही है ट्रैन की टिकट तो IRCTC के इस फीचर का करें इस्तेमाल

Shaurya Punj

अगर आप इस रक्षाबंधन घर जाने का मन बना रहे हैं तो आप IRCTC के इस मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Raksha Bandhan 2023, Tatkal Train Ticket | Prabhat Khabar Graphics

आईआरसीटीसी के माध्यम से अगर आप टिकट बुक करवाना चाहते हैं तो आप आप आईआरसीटीसी के मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. मास्टर लिस्ट का ऑप्शन आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ही मिल जाता है.

Raksha Bandhan 2023, Tatkal Train Ticket | Prabhat Khabar Graphics

मास्टर लिस्ट बनाने का तरीकाIRCTC की वेबसाइट पर My Account में Myprofile स‍िलेक्‍ट करें.

Raksha Bandhan 2023, Tatkal Train Ticket | Prabhat Khabar Graphics

मास्टर लिस्ट बनाने का तरीका

इसके बाद आप Add/Modify Master List ऑप्शन को चुनें.

Raksha Bandhan 2023, Tatkal Train Ticket | Prabhat Khabar Graphics

पैसेंजर का नाम, उम्र आद‍ि से जुड़ी जानकारी फिल करके इसे सब्मिट कर दें.

Raksha Bandhan 2023, Tatkal Train Ticket | Prabhat Khabar Graphics

ट‍िकट बुक‍िंग के समय My Saved Passengers List को एड करने पर आपकी बुक‍िंग ब‍िना क‍िसी झंझट के हो जाएगी. इससे आपका बुकिंग टाइम बचता और तत्काल में ट‍िकट भी आसानी से म‍िल जाता है.

Raksha Bandhan 2023, Tatkal Train Ticket | Prabhat Khabar Graphics

ऐसे में जब आप तत्काल ट्रेन टिकट को बुक करेंगे. उस दौरान आपको पर्सनल डिटेल दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी.

Raksha Bandhan 2023, Tatkal Train Ticket | Prabhat Khabar Graphics

AC क्लास के लिए तत्काल बुकिंग का समय सुबह 10:00 बजे शुरू होता है. नॉन-एसी यानी स्लीपरक्लास के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाती है. आप बुकिंग खुलने से पहले ही मास्‍टर लिस्‍ट बना लेंगे तो तत्‍काल से टिकट बुक करने पर कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएगी.

Raksha Bandhan 2023, Tatkal Train Ticket | Prabhat Khabar Graphics