Rakshabandhan 2023: रक्षा बंधन के दिन खुलता है ये मंदिर, जानें क्यों है खास

Shaurya Punj

Rakshabandhan 2023रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त 2023 को है. रक्षाबंधन पर बहने भाई के अलावा श्रीकृष्ण को भी राखी बांधती हैं.

Rakshabandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics

भारत में मंदिर कई हैं पर कुछ ऐसे हैं जिनसे अलग ही कहानी या धारणा जुड़ी हुई है. एक ऐसा मंदिर है जिसका रक्षाबंधन से कनेक्शन है. ये मंदिर सिर्फ राखी वाले दिन खुलता है.

Rakshabandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics

हम बात कर रहे हैं वंशीनारायण मंदिर की जो उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद है. यहां जाने के लिए चमोली में उर्गम घाटी का रुख करना पड़ता है. ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है इसलिए इसका नाम वंशीनारायण मंदिर पुकारा जाता है.

Rakshabandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics

देवभूमि उत्तराखंड का एक अकेला ऐसा धाम है जहां भक्त सिर्फ रक्षाबंधन के दिन इस मंदिर विष्णु जी के दर्शन कर पाते हैं. सूर्योदय के साथ मंदिर के कपाट खुलते हैं और सूर्यास्त के बाद इसे सालभर के लिए बंद कर दिया जाता है.

Rakshabandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics

ये मंदिर भी इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि इसका अपना अलग ही महत्व है, साथ ही पर्यटक भी इस मंदिर की खासियत की वजह से यहां घूमने के लिए आते हैं. मंदिर की लोकेशन उर्गम घाटी को यहां बुग्याल भी कहते हैं और ये घनी वादियों से घिरी हुई है.

Rakshabandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics

इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा मौजूद है और इस मंदिर की अंदर से ऊंचाई महत 10 फुट है. इसके पुजारी राजपूत हैं, जो हर साल रक्षाबंधन पर विशेष पूजा का आयोजन करते हैं.

Rakshabandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics

इस मंदिर के पास एक भालू गुफा मौजूद है, जहां भक्त प्रसाद बनाते हैं. कहा जाता है कि हर घर से मक्खन आता है और इस मक्खन को प्रसाद में मिलाकर भगवान को परोसा जाता है.

Rakshabandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics

आप यहां पहुंचना चाहते हैं, तो पहले उत्तराखंड के चमोली जिले में पहुंचे और फिर यहांउर्गम घाटीपहुंच जाए. इसके बाद आपको करीब 12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा और फिर रास्ते में मंदिर नजर आएगा.<br>

Rakshabandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics