Raksha Bandhan 2023: भाइयों से पहले इन्हें जरुर बांधे राखी, भाई की चमक जाएगी किस्मत

Radheshyam Kushwaha

हर साल सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस साल भद्रा के चलते रक्षाबंधन 31 अगस्त दिन गुरुवार मनेगा.

| file

इस दिन बहन ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करती है और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती है.

Raksha Bandhan 2023 | file

शास्त्रों के अनुसार पहली राखी भाई की कलाई पर बांधने की जगह देवताओं को बढ़ने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Raksha Bandhan 2023 | file

पहले राखी भगवान गणेश को बांधने चाहिए. गणपति को पहले राखी बांधने से आपके कार्यों में आ रही अड़चने स्वत: दूर हो जाएगी.

गणेश जी | file

रक्षाबंधन श्रावण मास में आता है और सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. इसलिए आप पहले राखी शिवजी को भी बढ़ सकते हैं.

भगवान शिव | file

हनुमान जी भगवान शिव के 11वीं रुद्र अवतार हैं. इसलिए हनुमान जी को पहली राखी बांधने से कुंडली में मंगल का दुष्प्रभाव दूर होता है.

हनुमान जी | file

भगवान श्री कृष्ण को पहली राखी बांधने से उनके भक्तों पर कभी संकट नहीं आता है. बांके बिहारी हर मुसीबत से उनकी रक्षा करते हैं.

भगवान श्री कृष्ण | file

देवी देवताओं को कभी भी प्लास्टिक खंडित या टूटी-फूटी राखी नहीं बांधे. आप चाहे तो राखी की जगह उन्हें कलावा सकते हैं.

राखी | file