Rajmata Gayatri Devi थीं दुनिया की 10 सुंदर महिलाओं में शामिल, मशहूर है इनकी सुंदरता के कई किस्से

Prabhat khabar Digital

गायत्री देवी की प्राथमिक शिक्षा शांतिनिकेतन तो उच्च शिक्षा लंदन और स्विट्जरलैंड से हुई.

Rajmata Gayatri Devi | Prabhat Khabar Graphics

इनका विवाह जयपुर के महाराजा मानसिंह द्वितीय से हुआ. गायत्री उनकी तीसरी पत्नी थीं.

Rajmata Gayatri Devi | Prabhat Khabar Graphics

21 वर्ष की उम्र में गायत्री देवी का प्रेम विवाह हुआ था. वह पहली बार महाराजा से पोलो ग्राउंड में मिली थीं.

Rajmata Gayatri Devi | Prabhat Khabar Graphics

इनकी सुंदरता की किस्से काफी मशहूर हैं. वॉग पत्रिका ने दुनिया की 10 सुंदर महिलाओं में इनका भी नाम शामिल किया.

Rajmata Gayatri Devi | Prabhat Khabar Graphics

पर्दा प्रथा चलने के बावजूद राजमाता बालिका की शिक्षाओं के प्रति काफी गंभीर रहती थीं. उन्होंने कई स्कूल खुलवाएं. इनमें महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल भी शामिल है.

Rajmata Gayatri Devi | Prabhat Khabar Graphics

उन्होंने पोलो गेम को बढ़ाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाई. उन्हें जानवरों से भी विशेष लगाव था. ताउम्र वे वाइल्ड लाइफ फेडरेशन की सदस्य रहीं.

Rajmata Gayatri Devi | Prabhat Khabar Graphics

उनके 15 साल के राजनीतिक सफर में वे स्वतंत्रता पार्टी से तीन बार चुनाव जीतीं. उनके नाम राजस्थान की पहला पहली महिला सांसद का खिताब भी शुमार है.

Rajmata Gayatri Devi | Prabhat Khabar Graphics

वे तीन बार लोकसभा भी पहुंची. इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी के फैसले के बाद राजमाता गायत्री देवी को जेल जाना पड़ा था.

Rajmata Gayatri Devi | Prabhat Khabar Graphics