बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.
rajkummar rao patralekhaa | instagram
अब दोनों कपल के रिसेप्शन पार्टी की फोटोज सामने आई है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नजर आ रहे हैं.
rajkummar rao patralekhaa | instagram
दरअसल 15 नवंबर को दोनों ने सात फेरे लेने के बाद रिसेप्शन पार्टी दी थी. इस दौरान सीएम खट्टर न्यूली मैरिड कपल को बधाई देने पहुंचे थे.
rajkummar rao patralekhaa | instagram
सीएम ने दोनों के साथ फोटो शेयर कर लिखा, चंडीगढ़ में बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं.
rajkummar rao patralekhaa | instagram
दोनों कपल इस दौरान रॉयल लुक में नजर आ रहे थे. पत्रलेखा क्रीम कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने मांग में सिंदूर, गले में हेवी चोकर नेकलेस के साथ इयरिंग और बिंदी लगाई थी.
rajkummar rao patralekhaa | instagram
वहीं राजकुमार राव ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. दोनों काफी खुश और मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे.
rajkummar rao patralekhaa | instagram
राजकुमार और पत्रलेखा ने चंडीगढ़ स्थित द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में शादी की है. दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी.
rajkummar rao patralekhaa | instagram