पहली फिल्म के लिए राजकुमार राव को मिले थे महज इतने रुपये

Author: Ashish Lata

23/August/2024

राजकुमार राव इन-दिनों स्त्री 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं.

आज राजकुमार अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं.

हालांकि एक वक्त था जब उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए काफी कम रुपये मिले थे.

राजकुमार ने एलएसडी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इस मूवी के लिए उन्हें महज 11 हजार मिले थे.

राज शमानी संग एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा कि मुंबई में उन्होंने एक फिल्म के लिए सालों तक स्ट्रगल किया.

उन्होंने कहा मुझे एलएसडी के कास्टिंग के बारे में पता चला, मैंने डायरेक्टर को फोटोज भेजे, लेकिन ऑडिशन के लिए कॉल आया.

एक्टर ने कहा, वहां सबको मेरा लुक पसंद आया और मुझे फाइनल किया गया.

राजकुमार ने कहा, पहली फिल्म में मुझे 11 हजार मिले थे, लेकिन उस वक्त पैसे जरूरी नहीं थी. काम पहले थे.