अरेंज मैरिज के बाद भी राज कपूर का था नरगिस से अफेयर, 7 साल रिश्ता चलने के बाद एक्टर ने शादी से कर दिया था इनकार

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस दोनों एक-दूसरे के प्यार में दीवाने थे, लेकिन उनका प्यार अधूरा ही रह गया.

| instagram

ऋषि कपूर ने अपनी किताब खुल्लम खुल्ला में खुलासा किया था कि फिल्म अंदाज के सेट पर दोनों एक दूसरे को देखते ही दिल दे बैठे थे.

| instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकपूर और नरगिस का रिश्ता सात साल तक चला था.

| instagram

राजकपूर से नरगिस शादी करना चाहती थीं, लेकिन वो पहले से शादीशुदा होने के कारण वो ऐसा नहीं कर सकते थे.

| instagram

राजकपूर की शादी 22 साल की उम्र में ही कृष्णा से हो गई थी. दोनों की अरेंज मैरिज थी.

| instagram

खबरों की मानें तो राजकपूर नरगिस से उनसे शादी करने की बात कहते थे. जिसके बाद नरगिस ने उस समय कई वकीलों की मदद ली थी. उन्होंने जानने की कोशिश की कि क्या किसी भी तरह शादीशुदा शख्स से शादी करना मुमकिन है.

| instagram

हालांकि ये सब काम नहीं आया और दोनों को एक-दूसरे से अलग होना पड़ा.

| instagram