Most Expensive Hotel: हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में, जिसका एक रात का किराया इतना है कि आप अपने लिए एक घर खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं.
World's most expensive hotel | social media
दुनिया का सबसे महंगा होटलबात हो रही है दुनिया के सबसे महंगे होटल के बारे में, तो बता दें भारत का रामबाग पैलेस उनमे से एक है.
World's most expensive hotel | social media
मिल चुका है अवॉर्डरामबाग़ पैलेस को प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 से नवाजा गया है.
World's most expensive hotel | social media
किसने बनवाया था पैलेसरामबाग पैलेस का निर्माण 1835 में किया गया था. इसमें महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय और उनकी रानी महारानी गायत्री देवी रहती थी. साल 1957 में महाराजा सवाई मान सिंह ने इस महल को आलीशान होटल में बदल दिया.
World's most expensive hotel | social media
रामबाग पैलेस कितने एकड़ में बना हैभारत के जयपुर में स्थित रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बना है. इस होटल में कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन हैं.
World's most expensive hotel | social media
होटल का किरायारामबाग पैलेस का किराया अलग-अलग है. इस होटल में एक रात रुकने का किराया करीब 70 हजार से शुरू है और ढाई लाख से 10 लाख रुपए से अधिक तक है.
World's most expensive hotel | social media
होटल में सुविधाएंअगर सुविधा की बात करें तो इस होटल में रॉयल डाइनिंग रूम के साथ एक मास्टर बेडरूम, ड्रेसिंग एरिया, स्विमिंग पूल फिटनेस हब है.
World's most expensive hotel | social media
रामबाग पैलेस होटल का मालिक कौन है?जयपुर के रामबाग पैलेस होटल का मालिक टाटा ग्रुप है.
World's most expensive hotel | social media
रामबाग होटल में कितने कमरे हैंजयपुर में बना दुनिया का सबसे महंगा होटल रामबाग पैलेस में करीब 78 कमरे हैं.
World's most expensive hotel | social media
टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल है ये होटलबता दें रामबाग पैलेस होटल देश के टॉप 10 वेडिंग डेस्टिनेश में शामिल है. इस होटल में अमेरिकी गायिका कैटी पेरी और कॉमेडियन रसेल ब्रांड ने शादी की थी.
World's most expensive hotel | social media