बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
राज कुंद्रा पर आरोप हैं कि अश्लील फिल्म रिलीज करने के लिए उन्होंने एक ऐप भी बनवा रखा था. HotShots नाम के ऐप के जरिये ऐप बेस्ड पोर्नोग्राफी परोसी जा रही थी.
रिपोर्ट्स की मानें, तो कुंद्रा ने ब्रिटेन में रह रहे अपने भाई के साथ केनरिन (Kenrin) नाम से कंपनी बनायी और उसका रजिस्ट्रेशन विदेश में कराया, ताकि भारत के साइबर लॉ से बचा जा सके.
HotShots ऐप के जरिये ही इस तरह की फिल्मों का कारोबार होता था. इस ऐप को OTT प्लेटफॉर्म कैटेगरी में उतारा गया था. इस पर यूजर्स के लिए शॉर्ट मूवी और वीडियो क्लिप्स अपलोड किया जाता था. इस पर अपलोड वीडियो नॉर्मल नहीं बल्कि पोर्नोग्राफी कंटेंट हुआ करता था.
HotShots ऐप पर दिखाए जाने वाले ज्यादातर कंटेंट फ्री होते थे. हालांकि ये ऐप पूरी तरह से फ्री नहीं था. इसमें कई कंटेंट के लिए पैसे की भी डिमांड की जाती थी. फ्री कंटेंट के साथ यूजर्स को बहुत ज्यादा पॉपअप एड्स देखने को मिलते थे.
इस ऐप पर वीडियो को कई कैटेगरी में बांटा गया था. इसमें यूजर्स को वीडियो के साथ-साथ मॉडल्स के न्यूड फोटो भी उपलब्ध करवाए जाते थे. ऐप डिस्क्रिप्शन के अनुसार यूजर्स को हॉट HD वीडियो और शॉर्ट मूवी को अलग-अलग डिवाइस पर स्ट्रीम करने का ऑप्शन दिया जाता था.
इस ऐप में लाइव शो का भी फीचर दिया गया था. इससे यूजर्स मॉडल्स के साथ कम्यूनिकेट या चैट भी कर सकते थे. इसके फ्री वर्जन में कई गैलरी, वीडियो और इवेंट को लॉक रखा जाता था. इसको अनलॉक करने के लिए ऐप सब्सक्रिप्शन की डिमांड करता था.
HotShots सब्सक्रिप्शन लेने के बाद इसमें कंटेंट एड फ्री दिखाए जाते थे. इसके अलावा इसमें एक वॉलेट भी बनाया गया था. इस वॉलेट में आप पैसे ऐड कर सकते थे. इसे किसी प्रीमियम कंटेंट को देखने के लिए खर्च किए जा सकते थे. इस ऐप को डाउनलोड से हटा लिया गया है लेकिन इसका APK फाइल कई प्लैटफॉर्म्स पर अब भी उपलब्ध है.
राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने जिस ऐप Hotshot के लिए गिरफ्तार किया है, उसमें अश्लीलता की वो हदें पार नहीं हुई थीं जो एक नये ऐप Hothit में हुई. मुंबई पुलिस के पास राज कुंद्रा के अकाउंट डीटेल्स हैं, जिनसे पता चलता है कि राज कुंद्रा के अकाउंट में HOTHIT से पैसा आया है.
यह वो पैसा था, जो व्यूअर्स अश्लील कंटेंट देखने के लिए सब्सक्राइब करके ऐप को दिया करते थे. व्यूअर्स को ऐप में कंटेंट देखने के लिए Coins खरीदने होते थे और फिर इन coins को रुपयों में कन्वर्ट कर दिया जाता था. यह ऐप पहले पब्लिक डोमेन में मौजूद था और इसका कंटेंट टेलीग्राम ऐप पर भी स्ट्रीम कर दिया जाता था.