Entertainment

April 17, 2024

दुबई की बारिश में बुरे फंसे राहुल वैद्य, VIDEO शेयर कर कहा- हबीबी का दुबई में स्वागत है...

बिग बॉस फेम और सिंगर राहुल वैद्य का दुबई में भारी बारिश के कारण हाल बेहाल हो गया.

जी हां सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्हें घुटनों तक पानी में चलते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल अपने व्हाइट स्नीकर्स को हाथ में पकड़कर बाढ़ वाली सड़कों से गुजर रहे हैं.

राहुल वैद्य ने आज कोलकाता के लिए उड़ान भरी. उससे पहले, सिंगर ने कुछ वीडियोज शेयर किए और दिखाया कि यूएई शहर में तबाही मची हुई है.

उन्होंने विजुअल्स के साथ लिखा, 'यहां काफी बुरा है... हबीबी का दुबई में स्वागत है.'

राहुल के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, दुबई में समंदर के साथ बारिश का मजा.

आप भी देखिए दुबई की बारिश

राहुल वैद्य ने 2021 में दिशा परमार से शादी की. कपल ने 2023 में अपने पहले बच्चे, का स्वागत किया.