राहुल वैद्य ने गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग लिए सात फेरे! सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा- नयी शुरुआत...

Prabhat khabar Digital

बिग बॉस 14 के चर्चित कंटेंस्टेंट में से एक राहुल वैद्य की शादी का फैंस बसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. उन्होंने शो में ही अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज़ किया था. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ और राहुल और दिशा शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

| instagram

सिंगर ने इंस्टाग्राम पर दूल्हा-दुल्हन के लिबास में अपनी और दिशा की एक तसवीर शेयर की है. राहुल क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं, वहीं दिशा पिंक कलर के लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं.

| instagram

इंडियन आइडल के पहले सीजन में राहुल वैद्य दूसरे रनर अप रहे थे. इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग में उतने मौके नहीं मिले जैसी उन्हें उम्मीद थी लेकिन लगातार लाइव शो और इंडिपेंडेंट म्यूजिक के ज़रिए उन्होंने खुद को म्यूजिक के मौजूदा परिपेक्ष्य में बरकरार रखा है.

| instagram

दिशा परमार टीवी की जानीमानी एक्‍ट्रेस हैं. वह सीरियल 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में उनके किरदार के लिए जाना जाता है.

| instagram

राहुल वैद्य ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू में कंफर्म किया था कि वह टीवी एक्‍ट्रेस दिशा परमार को डेट कर रहे हैं. बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में राहुल ने कहा था,'मैंने दो साल पहले कॉमन फ्रेंड के जरिए दिशा से मुलाकात हुई थी. हमने साथ में हैंगआउट किया और अक्सर साथ बाहर घूमते थे.

| instagram

राहुल वैद्य ने दिशा परमार को बिग बॉस के घर के अंदर ही प्रपोज किया था. दिशा ने हां में जवाब दिया था जिसके बाद से ही दोनों की शादी की चर्चा थी.

| instagram

दिशा परमार सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपनी तसवीरें शेयर करती हैं.

| instagram