कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के अपने दौरे पर हैं. नारियल पानी पीकर वे 500 रुपये का नोट देते नजर आये.
| pti
राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे नारियल पानी पीते नजर आ रहे हैं.
| pti
राहुल गांधी ने अचानक गाड़ी रुकवाई और नारियल पानी पीने की इच्छा व्यक्त की
| pti
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसा ‘‘दुर्जेय शत्रु'' बताया, जो अपने विरोधियों को ‘कुचल' देते हैं. साथ ही, राहुल ने प्रेम और अहिंसा के मार्ग पर चलकर उन्हें राजनीतिक गुमनामी में भेजने का भी संकल्प लिया.
| pti
तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा की.
| pti
राहुल गांधी के नारियल पीने वाली तस्वीर तबकासी जिले के अलंगुलम की है.
| pti
चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी नुक्कड़ पर चाय पीते भी नजर आये.
| pti