BCCI द्वारा राहुल द्रविड़ से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए अंतरिम कोच बनने के लिए संपर्क किए जाने की संभावना है
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद हेड कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ बदलेगा, वहीं नए कोच की तलाश में अपेक्षा से अधिक समय लग सकता है. इस दौरान बोर्ड, द्रविड़ जैसे अनुभवी हाथ में टीम की कमान सौंपना चाहता है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई द्रविड़ से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में बतौर अंतरिम कोच काम करने के लिए बात करेगा.
जानकारी के मुताबिक कुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम इंडिया का अगला कोच बनना चाहते हैं, बीसीसीआई हालांकि इसे लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रही है क्योंकि वह किसी भारतीय को ही यह जिम्मेदारी देना चाहती है.
कुछ दिनों पहले ऐसी भी जानकारी आयी थी कि बीसीसीआई ने राहुल से फुल टाइम कोच बनने को कहा था लेकिन राहुल ने इसके लिए मना कर दिया था.
बता दें कि इस समय राहुल नेशनल क्रिकेट अकादमी का कामकाज संभाल रहे हैं जो उनके ही शहर बैंगलुरू में है.
बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस पद से रिटायर हो जांएगे.