टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति हाल ही में कुबूल है 2.0 नजर आई थी. इसमें सुरभि के साथ करण सिंह ग्रोवर भी है.
सुरभि ज्योति ने कुबूल है 2.0 में जोया के किरदार से फैंस को खासा इंप्रेस किया है.
शो में सुरभि ज्योति काफी एथनिक लुक में दिखती है, लेकिन असल जिंदगी में एक्ट्रेस की फोटोज से आपकी नजरें नहीं हटेगी.
नागिन एक्ट्रेस सुरभि अपने लुक से फैंस को क्लीन बोल्ड कर रही है.
इस तसवीर में सुरभि हद से ज्यादा हॉट दिख रही है. एक्ट्रेस व्हाइट टॉवेल लपेटे शीशे की सामने नजर आ रही हैं.
साल 2012 में सुरभि ज्योति ने 'कबूल है' टीवी शो के जरिए हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था.
'कुबूल है' में निभाए ज़ोया फारुकी के किरदार के लिए उन्हें कई अवॉर्ड दिए गए. इसके बाद सुरभि ने दर्जनों हिट टीवी शोज किए.