पुष्पा 2 की श्रीलीला के बारे में नहीं जानते होंगे ये अनसुनी बातें

Author: Divya Keshri

19/December/2024

पुष्पा 2 में श्रीलीला ने एक आइटम सॉन्ग किया, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई.

'किसिक' सॉन्ग में श्रीलीला के किलर डांस मूव्स दिखे हैं.  

श्रीलीला ने साल 2019 में कन्नड़ फिल्म 'किस' से डेब्यू किया था.

श्रीलीला डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

श्रीलीला को सफलता रवि तेजा की 'धमाका' से मिली.

एक्ट्रेस को महेश बाबू की 'गुंटूर करम' में काम करने के बाद लोकप्रियता मिली.

'गुंटूर करम' के 'चेयर' सॉन्ग में श्रीलीला के डांस स्टेप्स काफी वायरल हुए थे.

श्रीलीला को इंस्टाग्राम पर 7.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो भी शेयर करती है.

Also Read क्रिश्चियन रीति-रिवाज से कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड संग की शादी, सरेआम पति को किया KISS

Medium Brush Stroke