Bank FD: एफडी पर मिलेगा 8 फीसदी तक ब्याज, स्पेशल ऑफर दे रहे ये 4 बैंक

Madhuresh Narayan

‍Best Bank FDजब भी हम अपनी गाढ़ी कमाई को सुरक्षित निवेश करने के बारे में सोचते हैं, हमारे मन में बैंक फिक्स डिपॉजीट का नाम सबसे पहले आता है. बैंक में एफडी पर ठीक-ठाक ब्याज के साथ सुरक्षा भी मिल जाता है. ज्यादातर बैंकों में एफडी पर 7 से 7.5 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है.

Bank FD | File

‍Best Bank FD

मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याजआज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो निवेशकों को फिक्सड डिपॉजिट पर आठ प्रतिशत तक ब्याज दे रहे हैं. साथ ही, आपका पूरा पैसा भी सुरक्षित रहेगा.

Bank FD | File

मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज

पंजाब एंड सिंध बैंकपंजाब एंड सिंध बैंक के द्वारा 444 दिनों के एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.40 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों को ये 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दे रहा है. हालांकि, इस ऑफर का लाभ आप केवल 31 जनवरी 2023 तक उठा सकते हैं.

Punjab and Sindh Bank | File

पंजाब एंड सिंध बैंक

सीएसबी बैंककैथोलिक सीरियन बैंक (CSB Bank) ग्राहकों के एफडी पर खास ऑफर दे रहा है. बैंक ने इसी महीने अपने ब्याज दरों को रिवाइज किया है. इसके बाद, वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशि पर 7.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.

CSB bank | File

सीएसबी बैंक

इंडसइंड बैंकइंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के द्वारा अपने ब्याज दरों में संशोधन एक दिसंबर को किया गया है. इसके बाद, बैंक आठ से लेकर 8.25 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है. बैंक 365 दिनों के जमा राशि पर 8.25 प्रतिशत जबकि, 61 महीने के जमा पर आठ प्रतिशत ब्याज दे रहा है.

IndusInd | File

इंडसइंड बैंक

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंककैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा 400 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. जबकि, 12 महीने के एफडी पर आठ प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. बैंक 900 दिनों तक के एफडी पर 7.90 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रही है.

CSF bank | File

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/tata-power-shares-company-acquired-bikaner-neemrana-transmission-project-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read.</span></a>

Bank FD | File

Disclaimer