PU छात्र संघ के उम्मीदवारों ने यूनिवर्सिटी के मुद्दों को उठाया, वोटरों को लुभाने के लिए सभी ने रखी बात

Prabhat khabar Digital

आइसा के उम्मीदवार आदित्य रंजन ने यूनिवर्सिटी के मुद्दों को उठाया. इसके साथ ही पीएचडी के समस्याओं को भी अवगत कराया. वही, महिलाओं की सुरक्षा पर भी उन्होंने अपनी बात रखी.

आदित्य मोहन, आइसा | प्रभात खबर

जाप उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी का मान उठाया. इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर बात रखी. उन्होंने गोलगप्पा, चार्ट खिलाने वाले पर भी निशाना साधा.

दिपांकर प्रकाश, जाप | प्रभात खबर

जदयू प्रत्याशी आनंद मोहन ने अपने हमलों पर बात रखी. इसके अलावा महिला छात्रावास की तरह और भी छात्रावास बनाने की बात कही. कैंपस में फ्री वाइफाई सुविधा और स्टूडेंट क्रेडिट की उपलब्धि बताई.

आनंद मोहन, जदयू | प्रभात खबर

निर्दलीय प्रत्याशी मानसी झा साधारण परिवार की होने की बात कही. इसके अलावा पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी की दर्जा दिलाने की बात कही. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के कई मुद्दों को उठाया.

मानसी निर्दलीय | प्रभात खबर

एनएसयूआई से प्रत्याशी शाश्वत शेखर ने कहा कि 7 साल से विश्वविद्यालय में संघर्ष कर रहा हूं. आजकल दूसरे प्रत्याशी कई आडंबर रच रहे हैं. उनसे बचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों की समस्या को लेकर उनके बीच ले जाऊंगा.

शाश्वत शेखर, एनएसयूआई | प्रभात खबर

राजद प्रत्याशी साकेत कुमार ने समाज में समाजवादी विचारधारा स्थापित करने की बात कही. इसके अलावा पूंजीपति द्वारा शोषण करने के बाद मंडल कमीशन लागू करने पर दो दशक का समय लगने की बात कही.

साकेत कुमार, राजद | प्रभात खबर