Entertainment
April 22, 2024
Met Gala 2024: इस साल रेड कार्पेट पर जलवा नहीं बिखेरेंगी प्रियंका चोपड़ा, इस खास वजह से नहीं होंगी शामिल
प्रिंयका चोपड़ा इस साल मेट गाला इवेंट में शामिल नहीं होंगी.
मेट गाला इवेंट 6 मई को है और इसमें वो अपने फैशन का जलवा नहीं दिखाएंगी.
एक्सेस हॉलीवुड संग इंटरव्यू में देसी गर्ल ने बताया, मैं इस साल इसमें शामिल नहीं हो रही हूं क्योंकि मैं शूटिंग में बिजी हूं.
एक्ट्रेस को जब पता चला इसमें जैंडाया नजर आएंगी. इसपर उन्होंने कहा कि वो अमेजिंग है और मैं उन्हें देखना चाहूंगी.
साल 2017 में प्रिंयका ने निक जोनास संग मेट गाला में डेब्यू किया था.
हर साल वो अपने स्टाइलिश और फैशनेबल आउटफिट से रेड कार्पेट पर जलवा दिखाती है.
प्रिंयका की अपकमिंग मूवी 'द ब्लफ' है, जिसमें उनके अपोजिट एक्टर कार्ल अर्बन दिखेंगे.
Read Next
Also Read- MET GALA 2024: क्या प्रेग्नेंसी की वजह से दीपिका पादुकोण इवेंट में नहीं होंगी शामिल