सोना रेस्टोरेंट के आधिकारीक वेबसाइट sona-nyc.com के जरिए आप इंटीरियर की झलक पा सकते हैं. वेबसाइट ओपेन करते ही आपको स्वागत का बैनर दिखेगा. जहां आपको भारत के कालजयी जायके के बारे में पता चलेगा.
Priyanka Chopra New Indian Restaurant Sona 1 | Prabhat Khabar
रेस्टोरेंट देखकर पता चलता है कि इसमें ओवरऑल वुड की फ्लोरिंग की हुई है. यहां सीटिंग अरेंजमेंट दो प्रकार की है. एक तरफ टेबल-कुर्सी है और दूसरा ओर बैठने के लिए दीवार से सटे बेंच बने हुए है.
Priyanka Chopra New Indian Restaurant Sona 1 | Prabhat Khabar
वहीं एक तरफ बेहतर लुक और कॉम्बिनेशन में सोफे और टेबल रखे हुए हैं. हर टेबल पर आपको आकर्षक अंदाज में टेबल लैंप व प्लेट्स और ग्लासेस रखे दिख सकते हैं.
Priyanka Chopra New Indian Restaurant Sona 1 | Prabhat Khabar
ओवरऑल रेस्टोरेंट की लाइटिंग कोजी फील दे रही है. खास बात यह है कि इस रेस्टोरेंट में प्राइवेट डाइनिंग रूम भी है. जिसे प्रियंका ने अपने निक नेम मिमि के नाम पर रखा है.
Priyanka Chopra New Indian Restaurant Sona 1 | Prabhat Khabar
सोना की वेबसाइट के अनुसार पूरे डाइनिंग रूम 30 लोग आराम से खा सकते है. इस रेस्टोरेंट को मार्च के अंतिम में शुरू करने की योजना है.
Priyanka Chopra New Indian Restaurant Sona 1 | Prabhat Khabar
यह रेस्टोरेंट न्यूयार्क के 20वीं स्ट्री पर स्थित है जहां लोग मंगलवार से शनिवार तक खाना खा सकते है.
Priyanka Chopra New Indian Restaurant Sona 1 | Prabhat Khabar
इस रेस्टोरेंट के कुछ मेन्यू की झलक भी देखने को मिल रही है. शेफ हरी नायक को खाने की जिम्मेदारी दी गयी है. जो जायकेदार भारतीय भोजन बनाने के लिए काफी मशहूर हैं.
Priyanka Chopra New Indian Restaurant Sona 6 | Prabhat Khabar
जैसा कि ज्ञात हो प्रियंका की मूवी द व्हाइट टाइगर ऑस्कर 2021 के लिए नामित हो चुकी है. साथ ही साथ उनकी किताब Unfinished भी सुपरहिट रही. अभी तक प्रियंका जिस भी क्षेत्र में उतरी हैं, लगभग हर क्षेत्र में अपना परचम लहरायी है. ऐसे में उनका ये रेस्टोरेंट भी लोगों की पसंद बन सकता है.
Priyanka Chopra New Indian Restaurant Sona 6 | Prabhat Khabar