प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल आइकन है. प्रियंका अक्सर तसवीरें पोस्ट कर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते रहती है. एक्ट्रेस अपने परिवार और दोस्त के साथ गर्मी की छुट्टियां यूके के लिवरपूल में मना रही है.
Priyanka Chopra | instagram
प्रियंका चोपड़ा की बीएफएफ तमन्ना दत्त के पति सुदीप दत्त ने कई तसवीरें पोस्ट की. तसवीरों में एक्ट्रेस बच्चों को बुक पढ़कर सुनाती दिख रही है. मालती ऑरेंज फ्रॉक में काफी प्यारी लग रही है.
Priyanka Chopra | instagram
इस ट्रिप पर प्रियंका के साथ उनकी मां भी नजर आई. तसवीर में तमन्ना के बेटे और मालती साथ-साथ नजर आ रहे है. मालती का हाथ देसी गर्ल पकड़े दिख रही है.
Priyanka Chopra | instagram
देसी गर्ल अपनी बेटी को गोद में लिए दिख रही है. हर बार की तरह एक्ट्रेस स्टाइलिश लुक में दिख रही है. हैट लगाए वो स्टनिंग डीवा लग रही है.
Priyanka Chopra | instagram
ऐसा लगता है कि इस ट्रिप पर मालती ने खूब मस्ती की. इस फोटो में वो बैग पर बैठी नजर आ रही है. इस फोटो में वो बहुत प्यारी लग रही है.
malti | instagram
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास पावरफुल कपल माने जाते है. एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कपल कोई मौका नहीं छोड़ते.
Priyanka Chopra | instagram