Entertainment

May 21, 2024

प्रियंका चोपड़ा ने स्टाइलिश लुक से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, छोटे बालों में दिखीं बेहद ग्लैमरस

प्रियंका चोपड़ा बुल्गारी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं और वो रोम में कंपनी द्वारा आयोजित एक इवेंट का हिस्सा बनी.

इस दौरान प्रियंका एकदम नये लुक में दिखी. स्ट्रैपलेस आउटफिट में वो बेहद ग्लैमरस लगी.

देसी गर्ल ने अपने बालों को छोटा कर लिया है और ये हेयरस्टाइल उनपर सूट कर रहा है.

देखिए ये वीडियो

तसवीरों में एक्ट्रेस के साथ हॉलीवुड स्टार ऐनी हैथवे, चीनी एक्ट्रेस लियू यिफेई और हांगकांग-ताइवानी एक्ट्रेस शू क्यूई भी थीं. सबने एक साथ पोज भी दिया.

प्रियंका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का डीप नेक वाला गाउन पहना था. इसके साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत हीरे का हार पहना था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को दर्शकों ने आखिरी बार वेब सीरीज 'सिटाडेल' में देखा था.