इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक फोटोज डालती रहती है. फैंस उनकी तसवीरों को काफी पसंद भी करते हैं.
priyanka chopra latest photo | Instagram
अब देसी गर्ल ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से फैंस का दिल धड़ाकाया है. इन फोटोज में प्रियंका काफी ज्यादा हसीन लग रही हैं.
priyanka chopra glamorous pic | Instagram
प्रियंका चोपड़ा लेटेस्ट फोटोज में चीता प्रिंट स्कार्फ के साथ ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. उनकी हर अदा कमाल है.
priyanka chopra hot photo | Instagram
एक्ट्रेस ने ब्लैक ओवरकोट पहना है. जिसके साथ बाल बांधे हुए हैं और गोल्डन कलर के इयरिंग्स पहन रखा है.
priyanka chopra in bodycon dress | Instagram
उनकी इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, पीसी आप सभी फोटोज में काफी कुल लगती हैं. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, आप काफी खूबसूरत लग रही है.
priyanka chopra in retro look | Instagram
एक्ट्रेस पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई थीं. दरअसल प्रियंका और निक जोनास के अलग होने की अटकलों ने फैंस को चौंका दिया था. जिसके बाद उन्होंने निक के साथ कई फोटोज शेयर किया.
priyanka chopra in lehenga | Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने साल 2018 में जयुपर में एक भव्य शादी की थी. जिसमें शामिल होने के लिए निक का पूरा परिवार भारत आया था
priyanka chopra in bikini | Instagram