Priyanka Chopra ऐसे करती हैं अपना सेल्फ केयर, जाने कैसे करती हैं शीट मास्क का इस्तेमाल

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी दमदार एक्‍टिंग के साथ-साथ अपने बेहतरीन फिगर और फ्लॉलेस स्किन के लिए भी फेमस हैं.

| instagram

प्रियंका अपनी खूबसूरत त्वचा का ख्याल रखने के लिए चेहरे पर दही और हल्दी का पैक लगाती हैं. जब भी उन्हें अपनी स्किन डल सी नज़र आती है तो वो इस पैक को जरूर लगाती हैं. इससे रंगत में निखार आता है.

| instagram

प्रियंका ने सिटाडेल के लिए शूट पर जाते हुए कार से अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें उन्होंने फेस पर शीट मास्क लगा रखा है

| instagram

इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा भी है कि काम पर जाते हुए वो ड्राइव टाइम का ब्यूटी केयर के लिए यूज कर रही हैं. इसके साथ उन्होंने हैशटैग करते हुए लिखा है सेल्फ केयर फर्स्ट

| instagram

प्रियंका चोपड़ा अपनी मॉम और स्किन स्पेशलिस्ट मधू चोपड़ा से बहुत तरह के ब्यूटी होम रेमेडी सीख चुकी हैं और वो अकसर अपने फैन्स के साथ अपने डीआईवाई ब्यूटी रेसिपी शेयर भी करती हैं.

| instagram

प्रियंका अपनी त्वचा का ख्याल दादी नानी के नुस्खों से भी करती हैं. प्रियंका अपना मेकअप रिमूव करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं. आप भी सोते वक्त नारियल तेल लगाकर चेहरे को साफ कर सकते हैं.

| instagram

प्रियंका कहती हैं कि बाहरी और अंदरूनी सुंदरता में बहुत गहरा कनेक्शन है. यह बात मैं अपने अनुभव के आधार पर कह रही हूं. क्योंकि जब मुझे लगता है कि मैं जो करना चाहती हूं वो कर सकती हूं और मुझे कोई नहीं रोक सकता.

| instagram