Entertainment
April 15, 2024
क्या अंकित गुप्ता संग शादी करेगी प्रियंका चाहर चौधरी, एक्ट्रेस ने कह दी ये बात
प्रियंका चाहर चौधरी अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है.
एक्ट्रेस ने कहा कि "हम तो बहुत खुश हैं! आपको दूर से देखकर क्या लगता है?"
उन्होंने कहा कि अंकित हर मोड़ पर मुझे काफी ज्यादा सपोर्ट करता है, जो एक दोस्त का फर्ज होता है.
प्रियंका ने कहा कि अंकित मेरा काफी ख्याल रखता है, जब भी मैं उसे कॉल करुंगी, वह वहां खड़ा रहेगा. ये खूबसूरत बंधन है, और चाहती हूं कि हमेशा बना रहे.
जब उडारियां अभिनेत्री से अंकित गुप्ता के साथ उनकी शादी के रूमर्स को लेकर पूछा गया. तब उन्होंने कहा, मैं इसके बारे में नहीं सोच रहू हूं.
उन्होंने कहा, "शादी में अभी टाइम है और हम दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.''
Read Next
Also Read-
Bade Miyan Chote Miyan Box Office: वीकेंड पर बढ़ी फिल्म की कमाई