Realme ने स्मार्टफोन की कीमत में की बढ़ोतरी, ...जानें किस मॉडल पर कितना बढ़ा?

Prabhat khabar Digital

आज से बढ़ी कीमत

Realme स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए बुरी खबर है. रियलमी ने आज 30 अगस्त से अपने कई लोकप्रिय स्मार्टफोन की कीमत में एक हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.

Realme C11 | social media

300 रुपये से 1000 रुपये तक बढ़ी कीमत

रियलमी ने 12 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन में 500 रुपये तक और उससे अधिक की कीमत के फोन में 1000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. यह जानकारी टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर दी है.

Realme C11 | social media

सी सीरीज की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

कंपनी ने बजट सेगमेंट की लोकप्रिय C सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतों में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. C11-2021 2+32GB और C11-2021 4+64GB में 300 रुपये और C21 3+32GB और C21 4+64GB में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है.

Realme C11 | social media

रियलमी 8 की कीमत भी बढ़ी

रियलमी ने C25s G85 4+64GB और C25s G85 4+128GB के फोन में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है. जबकि, Realme 8 4G 4+128GB और Realme 8 4G 6+128GB में 1000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है.

Realme 8 | social media

रियलमी 5जी की कीमत में वृद्धि

इसके अलावा, रियलमी ने Realme 8 4G 8+128GB, Realme 8 5G 4+64GB, Realme 8 5G 4+128GB और Realme 8 5G 8+128GB पर 1000 रुपये की बढ़ोतरी की है.

Realme 8 | social media