अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें 1 लाख से ज्यादा दर्शक बैठ सकते हैं.
| फोटो - BCCI
मोटेरा स्टेडियम में सात वर्ष बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाया गया है.
| फोटो - BCCI
63 एकड़ में फैले स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल व 4 ड्रेसिंग रूम हैं.
| फोटो - BCCI
दुनिया का पहला स्टेडियम है, जहां पर 11 मल्टीपल पिच बनायी गयी है .
| फोटो - BCCI
रोशनी के लिए फ्लड लाइट का इस्तेमाल नहीं, बल्कि एलइडी लाइट्स का उपयोग किया गया है
| फोटो - BCCI
बारिश के कारण अब मैच रद्द नहीं होंगे. 30 मिनट में सूख जायेगा मैदान
| फोटो - BCCI
मोटेरा स्टेडियम में आज भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल खेला जायेगा.
| फोटो - BCCI