27 अगस्त को खुलेगा प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ
Author: Kumar Vishwat Sen
सोलर सेल व मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड शेयर बाजार में अपना आईपीओ पेश करने का जा रही है.
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड 2,830 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने जा रही है.
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड का आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा और 29 अगस्त को बंद होगा.
एंकर निवेशक इस आईपीओ में 26 अगस्त को अपनी बोली लगा पाएंगे.
आईपीओ में 1,291.4 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और 3.42 करोड़ ओएफएस पेश किए जाएंगे.
इस इश्यू का कुल आकार 2,830 करोड़ रुपये बैठता है.
Next Story:
छोटे दुकानदार नहीं होंगे बर्बाद, Piyush Goyal समझ गए अमेजन की चाल
Tooltip
यहां पढ़ें